राष्ट्रीय युवा दिवस पुरे भारत में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। ये 12 जनवरी से 19 जनवरी तक पूरे सप्ताह राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षो उल्लास के साथ बाबु बैजनाथ सिंह महाविद्यालय देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत भी किया गया । जिसमे युवा को उनके अंदर छिपे प्रतिभाओ, शक्तियों, ऊर्जाओं को उजागर करने के लिये प्रेरित किया गया जिससे वो भविष्य के प्रति कर्मो को ईमानदारी पूर्वक कर सके और साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के गुणो को अपने जीवन में उतारे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करके अपने देश को विकासशील बना सके।
यह सब महाविद्यालय के प्रबंधक श्री रविंद्र सिंह जी और प्रचार्य श्री डॉ राजीव दुबे और अध्यापक गण अभय पाण्डेय, अनूप मिश्रा, अभय चौधरी, बजरंगी मिश्र, नरेंद्र जी, त्रिमोहन जी, निर्भय जी, विमिलेश व विजय जी, राजेश्वर जी, सुरेंद्र जी तेजनारायण यादव जी आदि के उपस्थिति में ये समारोह संपन्न हुआ।
[स्रोत- अभय चौधरी]