फिर भी

YouTube की ऐसी ट्रिक जो आप नहीं जानते होंगे

YouTube's a trick you may not know

इतनी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, यूट्यूब अभी भी विडियो देखने के लिए सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है.

हर दिन यूट्यूब में बहुत सारी विडियो अपलोड होती है. कई सरे लोग अपनी जीविका के लिए यूट्यूब पर निर्भर है. यूट्यूब में आपको हर तरह की विडियो मिल जाएगी. चाहे आप खाना बनाना सीखना चाहते हो या फिर डांस करना सीखना चाहते हो. आपको यूट्यूब में हर तरह की विडियो मिल जाएँगी. लेकिन, क्या आप अपने लाभ के लिए यूट्यूब से कभी छेड़खानी की है. यहाँ हम आपको यूट्यूब की कुछ ट्रिक बताएँगे जिससे आपको यूट्यूब और अच्छा लगने लगेगा.

यूट्यूब से ऑडियो या विडियो डाउनलोड करना

अगर आप यूट्यूब से किसी विडियो की बस ऑडियो डाउनलोड करना चाहते है तो बस आपको उस विडियो के यूआरएल से ‘यूट्यूब’ हटा देना है और उसकी जगह “listentoyoutube” लिखना है और अगर आप एक पूरी विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो आपको यूआरएल में ‘यूट्यूब’ की जगह “ssyoutube” लिखना है और आपकी विडियो डाउनलोड हो जाएगी.

यूट्यूब विडियो के विज्ञापनों को हटाना

विडियो से पहले जो विज्ञापन आते है वो बहुत परेशान करते है. यूट्यूब भी इनसे छुटकारा पाने की सोच रहा है. अभी आप इन विज्ञापनों से छुटकारा पा सकते है बस आपको यूआरएल में ‘यूट्यूब’ की जगह “YOUTUBESKIP” लिखना है. फिर आपको यह विज्ञापन परेशान नहीं करेंगे.

विडियो को ‘GIF’ में बदलना

क्या आप जानते है की आप एक यूट्यूब विडियो को ‘GIF’ में बदल सकते है. विडियो को ‘GIF’ में बदलने के लिए बस आपको यूआरएल में ‘यूट्यूब’ को हटा कर “gifyoutube” लिखना है. फिर आप इस “gif” को एडिट या डाउनलोड भी कर सकते है.

बाईपास करना उम्र/देश के प्रतिबंधो को

मन लीजिये अगर आप एक ऐसी यूट्यूब विडियो देखना चाहते है जिसमे उम्र का प्रतिबन्ध लगा हो. तो बस आपको यूआरएल में “यूट्यूब” की जगह “nsfwyoutube” लिखना जिसे आप उम्र प्रतिबन्ध को हटा सकते है.

Exit mobile version