संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती से पद्मावत करने तक विवादों से नाता रहा है। फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज़ तक इस फिल्म को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। इसी विरोध का दृश्य आज चूरू जिले की तारानगर तहशील के कस्बे साहवा में देखने को मिला।
इस फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार से छेड़छाड़ हुई है। इसलिए हम आप लोगो से निवेदन करते है, की आप उस फिल्म का बहिष्कार करे जिसमे हमारे इतिहास को मनोरजन का जरिया बनाया गया हो। ये हमारे स्वाभिमान पर फ़िल्मी लोगो की चोट है।
कस्बे के लोगो की प्रतिकिर्या से लग रहा है, की उन्होंने युवाओ के इस निवेदन को स्वीकार किया है।और बहुत से लोगो ने फिल्म को न देखने का का विश्वाश दिलाया है। इस रैली में काफी सख्या में युवा मौजूद रहे।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]