फिर भी

उज्जैन शहर के व्यस्ततम चामुंडा चौराहा पर खतरनाक हादसे में युवक की मौत

12 दिसंबर को मां चामुंडा चौराहा उज्जैन पर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. हादसे के समय न ही युवक ने हलमेंट भी नहीं पहना हुआ था. हादसे का सबसे बड़ा कारण बाइक सवार युवक का फ़ोन पर बात करते हुए बाइक चलना बताय जा रहा हैं. हादसे की खबर मिलते ही देवास गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. accident in ujjainमंगलवार सुबह फ़ोन पर बात करते हुए बाइक चलना युवक की जान ले बैठा. बाइक और बस दोनों बहुत धीमी रफ़्तार से चल रही थी अचानक युवक बाइक को बस के आगे निकलने के लिए दायी और मोड़ता हैं और उसका संतुलन बिगड़ जाता हैं जिससे बाइक सहित वह बस के चपत आ जाता हैं और बस का अगला पहिया युवक को कुचल देता हैं और युवक की मौके पर ही मौत हो जाती हैं.

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हालाँकि अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी पुलिस इस हादसे की जानकारी वह मौजूद लोगो से ली तो पता चला की युवक का खुद ही सन्तुनल बिगड़ा एवं बस और बाइक दोनों ही धीमी गति पर थी.

[स्रोत- जीवन सिंह वाघेला]

Exit mobile version