युवा साहसिक महोत्सव पांच दिवसीय बेसिक एडवेंचर प्रशिक्षण का द्वितीय बैच दिनांक 2 अप्रैल 2018 से 6 अप्रैल 2018 तक लाटरी पद्धति से जिनका चयन किया हुआ है उन्हें हार्दिक बधाई महोत्सव प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु दिनांक 2 अप्रैल 2018 को प्रातः 7:00 बजे राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर में अपने रजिस्ट्रेशन आवेदन के प्रति के साथ में घोषणा प्रमाण पत्र पर अभिभावक के हस्ताक्षर करवा कर तीन पासपोर्ट साइज फोटो व पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर उपस्थित होना है ।
चयनित अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है परीक्षार्थियों के साथ अन्य किसी व्यक्ति को अनुमति नहीं दी जाएगी। संल्गन सूची के साथ अपनी उपस्थिति प्रातः 7:00 बजे रजिस्ट्रेशन काउंटर में सुनिश्चित करावे विलंब होने पर आप का चयन रद्द किया जाएगा । प्रशिक्षण के दौरान आप के साथ किसी भी प्रकार के दुर्घटना होने पर स्वयं व अभिभावकों की जिम्मेदारी होगी ।
प्रतिभागियों के लिए आवश्यक निर्देश:- सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रातः 7:00 बजे तक साहसिक प्रशिक्षण अकादमी राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर के प्रांगण में उपस्थित होने चाहिए । प्रत्येक प्रतिभागी अपना पहचान पत्र साथ लाएं । प्रत्येक प्रतिभागी अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ अवश्य लाएं अन्यथा पंजीयन पूर्ण नहीं होगा । प्रत्येक प्रतिभागी को अपने साथ एक थाली कटोरी गिलास और चम्मच लाना अनिवार्य होगा । अपनी आवश्यकता का निजी सामान अपने साथ लाए ।
पूरा प्रशिक्षण शिविर उच्च अनुशासन में चलाया जाएगा और किसी भी तरह की अनुशासनहीनता की स्थिति में प्रतिभागी को शिविर से निष्कासित किया जा सकता है । साहसिक महोत्सव के अंतर्गत धूम्रपान मद्पान एवं अन्य किसी भी प्रकार का नशा पुर्णतया निषेध है ऐसा पाए जाने पर त्वरित निष्कासन करते हुए कार्रवाई की जाएगी ।
प्रतिभागियों के द्वारा साथ लाने वाले आवश्यक सामान:- कॉटन शर्ट, टी शर्ट, लोअर, स्पोर्ट ट्रैकिंग शूज, कैप, जुराबें, हवाई चप्पल, सनग्लासेज, क्रीम, तेल, कंघी, साबुन किट, पानी की बोतल, थाली, कटोरी, गिलास, चम्मच, चद्दर, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, टॉर्च, कॉपी और पेन साहसिक महोत्सव के समापन पर सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे ।
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]