फिर भी

युवा हमारे आँख, कान: शिवहर सांसद रमा देवी

शिवहर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष धीरज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न।देर शाम तक चलने वाली इस बैठक को संबोधित करते हुए सांसद रमा देवी ने युवाओं को अपना आंख,कान बताते हुए हर संभव सहयोग करने का वादा किया।Sheohar MLA Rama Deviवहीं प्रदेश से आये संगठन के प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी रविकांत सिन्हा ने युवा मोर्चा के गठन और उसके उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए आगामी 12 जनवरी को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में प्रस्तावित कमल क्लब संयोजक सम्मेलन में बूथ स्तर पर गठित कमल क्लब की पूर्ण सहभागिता का आह्वान किया।जबकि बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह चौहान ने प्रदेश नेतृत्व को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला इकाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए अपना सर्वोत्तम योगदान देगी।

मौके पर भाजयुमो के जिला महामंत्री संजय कुमार तिवारी,भाजपा महामंत्री रामकृपाल शर्मा भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मृत्युंजय कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष कृष्णा कुमार पिपराही मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद।कार्यक्रम के अंत में सांसद रमा देवी ने सभी मंडल अध्यक्ष को उनके बेहतर कार्य के लिए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

[स्रोत- संजय कुमार]

Exit mobile version