वैसे आप इस बात को जान ही चुके है की पिछले 6 साल से सालमन खान अपनी फिल्मों को ईद पर रिलीज़ करते हुए आ रहें है. सलमान की फ़िल्में हमेशा से ही ईद पर काफी अच्छी कमाई कर जाती है और इतना ही नहीं इन फिल्मों के सलमान के फैन्स कई कई बार थिएटरों में बार बार जाकर देखते है. अब बता दीं आज सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज़ हो गयी है. आप खुद देख सकतें है 2 दिन फिर से ईद का मौका आने वाला है. इस फिल्म को अभी छोड़ दें तो सलमान की पिछली मूवी की कमाई के आकड़ें जानकर आप खुद भी हैरान रह जाएँगे.
1. वांटेड
इस फिल्म ने सलमान के करियर और एक्टिंग की गाड़ी को इस तरह पटरी पर चढ़ाया है की आज तक यह पटरी से नीचे नहीं उतरी है. जी हाँ इस फिल्म का सलमान के करियर को इस कदर उचाईयों तक पहुचाने में सबसे बड़ा योगदान है. प्रभुदेवा ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया था, फिल्म के रिलीज़ होने के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रूपए की ताबड़तोड़ कमाई की थी. तब से लेकर आज तक सलमान बॉक्स ऑफिस पर और अपने फैन्स के दिलों पर राज कर रहे है.
अब बात करें फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की तो आज यह फिल्म रिलीज़ हो चुकी है, सलमान खान को इस फिल्म से काफी उम्मीद है. क्योंकि इस फिल्म में सलमान का रोल बड़ा ही खास और मासूम टाइप का है. इस का निर्देशन कबीर खान ने किया है. इसके अलावा खास बात यह है की इस फिल्म में दो भाइयों के बीच की केमिस्ट्री को दिखाया है. तो देर किस बात की है जल्दी ही अपनी टिकट बुक कराएँ और इस फिल्म को देखने के लुत्फ़ उठायें.
2. दबंग
इस फिल्म में चुलबुल पांडे का किरदार निभाने वाले सलमान खान ने दर्शकों के दिलों पर दबंग बनकर ही राज किया है. साल 2010 में आई इस फिल्म ने भी कमाई के मामले में कई रिकार्ड्स को अपने नाम किया है. बता दें दबंग फिल्म ने 138.88 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि इस फिल्म के बाद यह फिल्म एक फ्रेंचाइज़ बन गई है. दबंग 2 पहले ही रिलीज़ हो चुकी है. बहुत जल्द सलमान दबंग 3 पर भी काम करना शुरू करेंगे.
3. एक था टाइगर
कटरीना से ब्रेकअप होने के बाद सलमान और कटरीना की जोड़ी को लोगों ने इस कदर पसंद किया की इस फिल्म सीक्वल ही बन गया. साल 2010 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रूपए की कमाई की थी. हालांकि इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था. लेकिन इस फिल्म के सीक्वल को डायरेक्ट अली अब्बास जफर कर रहें है जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी.
4. किक
किक फिल्म में सलमान खान का एक अनोखा अंदाज़ देखने को मिला था, बता दें वैसे तो यह फिल्म साउथ की रीमेक थी और इस फिल्म का निर्देशन साजिद नडियाडवाला ने किया था. फिल्म में सलमान खान के साथ मिथुन चक्रवर्ती, जैकलीन फर्नांडिस, नवाजुद्दी सिद्दिकी और रणदीप हुड्डा ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म का कांसेप्ट भी काफी अलग था. इस फिल्म एक डायलॉग आज भी सबकी जुबान पर रहता है, “में दिल में आता हूं समज में नहीं.” इस फिल्म ने 231.85 करोड़ की शानदार कमाई की थी.
5. बजरंगी भाईजान
सलमान खान की यह फिल्म ऐसी है जिसे शायद ही कोई भूल पाए. यह साल 2015 में आई थी इसका निर्देशन सलमान खान के पसंदीदा डायरेक्टर कबीर खान ने किया था. इस फिल्म में सलमान को एक बच्ची मिलती है जिसका नाम मुन्नी होता है और सलमान खान मुन्नी को उसके घर सरहद पार करके पाकिस्तान छोड़ कर आते है. दर्शकों को यह फिल्म काफी अच्छी लगी, इसके साथ ही इस फिल्म ने भी 320.34 करोड़ की कमाई को अपने नाम कर लिया.
[ये भी पढ़े : सलमान खान ने अक्षय कुमार के बारे में यह क्या कह दिया, आमिर और शाहरुख खान हो सकतें है खफा]
6. सुल्तान
सलमान की यह फिल्म पिछले साल रिलीज़ हुई थी. जैसे ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस आई तभी से छा गयी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा ने अहम किरदार निभाया था. बता दें जैसे ही फिल्म रिलीज़ हुई तभी से इस फिल्म ने कई रिकार्ड्स को तोड़ा और कई नए रिकार्ड्स भी बनाये. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300.45 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. इसके साथ साथ सलमान फिल्म में एक पहलवान की किरदार में नजर आये थे और दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद भी किया था.