जब भी हम कोई जासूस कैरेक्टर वाली मूवी देखते हैं या जासूस ऐसे कैरेक्टर के बारे में कहीं भी पढ़ते हैं तो कुछ मिनटों के लिए हमारे दिमाग में भी जासूस बनने का जुनून सवार हो जाता है. शेरलॉक होम्स, ब्योमकेश बक्शी या करमचंद जैसे जासूस ऐसे सभी काल्पनिक कैरेक्टर हैं.
असल जिंदगी में जासूसी करने वाले लोग वह होते हैं जो कॉर्पोरेट वर्ल्ड, सेलिब्रिटी या किसी पर्सनल्टी के बारे में जासूसी करते हैं. प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी जासूसी से संबंधित बहुत सारे कोर्स करवाती है लेकिन यह कोर्स पर्याप्त नहीं है. यदि आप सच में जासूस बनना चाहते हैं.
आइए आज हम आपको बताते हैं कि यदि आप जासूस बनना चाहते हैं तो आप में किन-किन चीजों का होना अनिवार्य है. वैसे तो जासूसी के कामों में महिलाएं ज्यादा शामिल नहीं होती है, लेकिन कुछ महिलाएं जासूसी में इतनी एक्सपोर्ट होती है कि कोई भी केस चुटकियों में निपटा देती हैं.
यदि आप में भी यह खूबियां हैं तो आप भी एक अच्छे जासूस बन सकते हैं-
यदि आप एक अच्छा जासूस बनना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप एक अच्छे एक्टर भी हो ताकि केस के दौरान आने वाले किसी भी रोल को आप अच्छे से निभा पाए, और केस में सफलता हासिल कर सकें.
अच्छा जासूस होने के नाते यह जरूरी है कि आपको भी लेटेस्ट ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी से भलीभांति परिचित होना पड़ेगा. अगर आपको मोबाइल से डिलीट डाटा रिकवर करना हो या फिर लैपटॉप से डिलीट पिक्चर्स को वापस रिस्टोर करना हो. यह सब चीजे आपको स्वयं करना चाहिए, क्योंकि यदि यह काम आप किसी तीसरे व्यक्ति से करवाते हैं तो आपकी जासूसी में भंग पड़ सकता है. इसलिए आप यह चीज स्वयं करें.
जैसा हम सब जानते हैं जासूसी के दौरान हमें हर बात सब से छुपानी पड़ती है, और आप किसी भी काम को सीधे तौर पर नहीं कर सकते, जैसे कि यदि आपको फोटो लेनी हो तो आप सीधे तौर पर फोटो नहीं ले सकते हैं, इसके लिए आपको हिडन कैमरे की जरूरत पड़ेगी. इसलिए जरूरी है कि आपको हिडन कैमरे को चलाना अच्छे से आए, ताकि आप यह सारे काम बड़ी आसानी से कर सके.
यदि आप एक अच्छे जासूस बनना चाहते हैं तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप सारी लीगल पहलू के बारे में जासूसी से पहले अवश्य जान लें, कि किन मामलों में कुछ चीजें लीगल तथा कुछ इल्लीगल हो सकती हैं जैसे यदि आप किसी के डेस्कटॉप से डाटा चुराते हैं, डेस्कटॉप को हैक करते है, या किसी की प्राइवेट पिक्चर्स लिख करते हैं तो इसके पीछे कहीं कोई लीगल इशू तो नहीं होगा.
किसी भी जासूस के लिए सबसे जरूरी बात यह होती है कि उसे फॉरेंसिक का एक्सपोर्ट होना चाहिए. जासूसी के लिए जरूरी है कि आपके पास कोई फॉरेंसिक डिग्री या इससे संबंधित जानकारी हो ताकि आप क्रिमिनल के खिलाफ सही सबूत इकट्ठे कर पाए.
यदि आप क्रिएटिव नहीं है तो आप कभी भी एक अच्छा डिटेक्टिव नहीं बन सकते क्योंकि किसी भी अच्छे डिटेक्टिव के लिए जरूरी है कि वह क्रिएटिव सोचे तथा क्रिएटिव करें. यदि आप किसी व्यक्ति का पीछा किस प्रकार करें कि उस व्यक्ति को भनक तक ना लगे और आप अपनी मंजिल तक पहुंच पाए, अगर आपको किसी से कुछ पूछना हो तो किस प्रकार पूछे कि सामने वाला आप का मकसद ना जान पाए और आसानी से आपके सवालों का जवाब दे.
यदि आपमें ये सभी खूबियां हैं तो आप भी एक सफल जासूस बन सकते हैं