आदित्यनाथ योगी पूरे फॉर्म में हैं. सीएम बनने के बाद पहली बार दो दिन के गोरखपुर दौरे पर पहुंचे थे. आदित्यनाथ योगी ने यूपी के गुंडों को सीधा अल्टीमेटम दिया. सीएम योगी ने कहा कि गुंडे या तो दबंगई छोड़ दें या फिर उत्तर प्रदेश छोड़ा दें. साथ में गोरखपुर से योगी ने अपने सभी नेताओं और मंत्रियों को भी नसीहत दी. योगी ने कहा कि नेता सरकारी ठेकों से दूर रहे हैं, और जो लोग बीस घंटे काम नहीं कर सकते वो काम करना छोड़ दें.
गोरखपुर में सीएम योगी एक्शन में दिखे वहीं साधना और सियासत दोनों साथ साथ चलती दिखी सुबह गोरखनाथ मंदिर में शक्ति पूजा के बाद शाम तीन बजे आदित्यनाथ भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज गोरखपुर में मंडल के सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत और क्षेत्र समिति, जिलाध्यक्षों औऱ जिला प्रभारियों के साथ बैठक की, विधायकों से मुलाकात के बाद गोरखपुर की ज़मीन से पूरे उत्तर प्रदेश के गुंडों को अल्टीमेटम दिया.
सीएम योगी गोरखपुर में विधायकों औऱ बीजेपी नेताओं से मिलने से पहले आदित्यनाथ बाबा गंभीर नाथ शताब्दि पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने यहां भी कहा कि तुलसीदास ने कभी अकबर को राजा नहीं माना, उनका कहना था कि उनके राजा भगवान राम हैं.
सीएम योगी दो दिन के गोरखपुर के दौरे पर थे. सीएम बनने के बाद पहली बार योगी गोरखपुर पहुंचे थे, सुबह से शाम तक वो एक्शन में दिखे. पूरे दौरे में नेताओं और अफसरों को नसीहत और आदेश देते नज़र आए सीएम योगी ने साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में उनके काम करने का तरीका क्या होगा.
वहीं आज गोमती रिवर फ्रंट समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोमती में गन्दगी को लेकर नाराजगी जाहिर की है, योगी ने कहा गोमती का असली स्वरुप दिखना चाहिए, इसके साथ ही योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि एक साल में गोमती रिवर फ्रंट का काम पूरा हो. योगी ने रिवर फ्रंट के बजट की दुबारा समीक्षा करने के लिए भी कहा है.