उत्तर प्रदेश में जबसे योगी सरकार आयी है तबसे कानून व्यवस्था दिनों-दिन सुधार पर है. योगी सरकार में पुलिस प्रशासन भी काफी सख्ती से पेश आ रहा है जिसके चलते गधों को भी जेल में बंद कर दिया गया हालांकि गधों की रिहाई हो चुकी है. गधों पर आरोप था कि उन्होंने जेल परिसर में रखे कीमती पौधे खा लिए थे जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने गधों को जेल में बंद कर दिया था.
[Image Source: ANI]
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले उरई में एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी हैं, जहां पर 8 गधो को जेल की हवा खानी पड़ी उन गधों पर आरोप था कि वह थाना परिसर में रखे कीमती पौधे खा रहे थे. थाने के हेड-कांस्टेबल के मुताबिक गधे चार दिनों तक जेल में बंद रहे मगर गधों के ऑनर का कहना है कि गधे 14 दिनों तक जेल में बंद रहे. हालांकि एक स्थानीय नेता की दखल के बाद गधों को रिहाई मिल गई है.
#WATCH Police release a herd of donkeys from district jail in UP's Jalaun. They had been detained for destroying plants outside jail pic.twitter.com/RkV8Hng0k2
— ANI (@ANI) November 27, 2017
पुलिस की शिकायत थी कि यह गधे कभी भी परिसर में आ जाते थे और कीमती पौधों का नुकसान करते थे इसकी शिकायत पुलिस ने गधों के ऑनर से भी की मगर उसके बर्ताव में कोई खास सुधार नहीं हुआ जिसके चलते पुलिस ने यह कदम उठाया और गधों को जेल के अंदर बंद कर दिया.
UP district jail houses unusual guests!https://t.co/Q27S739vQv pic.twitter.com/7T6dEYvc31
— ANI Digital (@ani_digital) November 27, 2017
जब गधों का ऑनर गधों की रिहाई के लिए पहुंचा तो पुलिस ने गधों को छोड़ने से मना कर दिया. इसके बाद मालिक ने एक स्थानीय नेता के पास गुहार लगाई जिसकी दखलअंदाजी के बाद गधों को रिहाई मिली.
हालांकि है किस्सा अजीबोगरीब है मगर इससे पता लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में काफी सुधार हो रहा है जहां इंसानों के साथ-साथ गलती करने वाले गधों को भी सजा मुकर्रर की जा रही है.