फिर भी

शाओमी ने भारत में लॉन्च किया Mi Mix2,  17 अक्टूबर से Flipkart और MI.com पर बिक्री शुरू

चीन की मशहूर शाओमी कंपनी ने Mi X2 को भारत में लॉन्च कर दिया है जो 17 अक्टूबर से Mi की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. शाओमी ने इस फोन को अपने अन्य फोन से हटकर बनाया है. MiX2 के साथ ही शाओमी भारत में पहली बार पेश कर रही है बेजल लेस स्मार्टफोन.mi mix2बेजल लेस स्मार्टफोन में होम बटन आपके फोन की बॉडी पर ना होकर, फोन की स्क्रीन पर होता है. इस फोन का डिस्प्ले स्क्रैच रेजिस्टेंट है. शाओमी ने दावा किया है कोई भी नुकीली वस्तु इस फोन की स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं करेगी. यह फोन आपको 35,999 रूपय में मिल जाएगा. अगर आप इस फोन को ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपको नवंबर माह के पहले हफ्ते में यह फोन बाजार में मिल जाएगा.

आइए आपको बताते हैं इस फोन की विशेषताएं

डिस्प्ले 5.99इंच  फुल HD
रेजोल्यूशन 1028X1920p
रैम 6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी
बैटरी 3400 mAh
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल,  फेस रिकग्निशन
रियर कैमरा 12 मेगापिक्सेल
प्रोफेसर स्नैपड्रैगन 835
ब्लूटूथ 5.0
कनेक्टिविटी 4G LTE

इतना ही नहीं इस बार आपको सेल्फी लेने के लिए MiX2 को 180 डिग्री पर घुमाना होगा क्योंकि फ्रंट कैमरा नीचे की ओर दिया हैं. फ़ोन देखने में बहुत ही लाजवाब हैं. इसके डिज़ाइन को देखकर आपका भी दिल ललचा जायेगा.

Exit mobile version