प्रेगनेंसी में महिलाओं को पेनकिलर लेने चाहिए की नहीं ?

Women should not get Painkiller in pregnancy

सबसे बड़ी बात तो यह है कि माँ बनना अपने आप में ही बड़े सोभाग्य की बात है. जैसे ही आप प्रेग्नेंट हो जाती है तो हर छोटी से छोटी बात का खास ख्याल रखना आपके लिए और भी जरुरी हो जाता है. इतना ही आपको हर तरफ से हर तरह की नसीहतें मिलना शुरू हो जाती है. आप खुद का ख्याल रखने के बाद भी कई बार ऐसी गलतियाँ भी कर बैठती है जिसका आपको खुद अंदाज़ा भी नहीं होता है. जब भी आप डॉक्टर के पास जाती है तो डॉक्टर भी कई तरह की सलाह आपको देता है इसके अलावा कई तरह की सप्लीमेंट की गोलियां भी आपको डॉक्टर की सलाह से लेनी पड़ जाती है. लेकिन प्रेगनेंसी एक ऐसा समय है जहाँ आप कुछ भी खाने से पहले अपने घर में दादी-माँ से सलाह जरुर लेती है. लेकिन इस सब का आप ध्यान रख लेती है तो पेनकिलर लेते समय ऐसी सावधानी क्यों नहीं दिखाती हो.

कई बार हम कमर दर्द, भुखार, पेट दर्द में बिना डॉक्टर की सलाह से पैनकिलर लेकर अपने दर्द को दूर करने की कोशिश करते है लेकिन शायद आप जानते नहीं है इन पेनकिलर दवाइयों के प्रेगनेंसी के दौरान कई तरह से साइड इफ़ेक्ट देखने की मिलते है. बिना डॉक्टर की सलाह के इनका प्रयोग करना आपको भारी पड़ सकता है.

गर्भावस्थाप के दौरान कई बार महिलाएं कुछ असामान्य समस्या होने पर दर्दनिवारक दवाईयों का सेवन कर लेती हैं. सामान्य दर्द को दूर करने के लिए आप जिस पेनकिलर का सेवन करती हैं वो आपके शरीर में असामान्य स्थिति पैदा कर देती है. इस बात की पुष्टि इस रिसर्च में की गई है जिसको डेनमार्क, फिनलैंड और फ्रांस के शोधकर्ताओं ने मिलकर तैयार की है. यह रिसर्च 2,000 गर्भवति महिलाओं और उनके बच्चों पर हुआ है. रिसर्च के बाद यह परिणाम निकल आया की प्रेगनेंसी के दौरान पेनकिलर लेने से प्रसव के समय खतरा कई गुना बढ़ जाता है. इसके अलावा जो महिलाएं पेनकिलर का सेवन नहीं करती है. उनके यह समस्या देखने को नहीं मिलती है.

इसके अलावा पेनकिलर लेने से गर्भ में बच्चें पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. जी जन्म से समय माँ और बेटे को कई तरह की परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है. इसलिए प्रेगनेंसी के जितना हो सकें पेनकिलर जैसी दवाइयों से दूर रहने की कोशिश करें. अगर दर्द सेहन नह हो रहा है बिना किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह के केमिस्ट से कोई भी दवाई लेना आपके लिए भरी पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.