फिर भी

महिला कॉन्स्टेबल ने कांग्रेस विधायक को दिया करारा जवाब, थप्पड़ के बदले थप्पड़

भारत में एक बार फिर सुरक्षाबलों से अभद्रता का मामला सामने आया है हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार किया और महिला कॉन्स्टेबल को थप्पड़ तक जड़ डाला. यह घटना उस समय की है जब आशा कुमारी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने जा रही थी.

जानकारी के अनुसार विधायक आशा कुमारी को राहुल गांधी के समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के दौरान पुलिस ने उनकी एंट्री नहीं होने दी इस पर आग बबूला आशा कुमारी ने महिला कॉन्स्टेबल को तमाचा जड़ दिया. विधायक के इस थप्पड़ के जवाब में महिला कॉन्स्टेबल ने भी पलट कर उन्हें जोरदार तमाचा मारा उसके बाद वहां का माहौल गर्मा गया और कुमारी के समर्थकों ने हंगामा करना शुरु कर दिया.

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं इस दौरे में वह विधायकों और कार्यकर्ताओं से हिमाचल प्रदेश में हुई हार को लेकर चर्चा करेंगे और आगामी रणनीति कैसी रहेगी इस पर भी चर्चा की.

हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने करारी शिकस्त खाई है 68 सीटों में से कांग्रेस को मात्र 21 सीटें ही मिली जबकि बीजेपी 44 सीटें हासिल कर 5 साल बाद प्रदेश में सत्ता जमाने में कामयाब रही.

Exit mobile version