फिर भी

सोसायटी लेने आए किसानों के साथ निवाई को-ऑपरेटिव मैनेजर किया अभद्र व्यवहार

निवाई मैं स्थित दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड टॉक की शाखा निवाई में सोसायटी लेने पहुंचे दतवास के किसानों के साथ बैंक मैनेजर ने अभद्र व्यवहार किया जिस से परेशान ग्रामीणों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन कर बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर के किसानों से अभद्र व्यवहार करने वाले मैनेजर को हटाने की मांग की दतवास पूर्व सरपंच सांवरिया सोनी ने बताया कि दतवास के ग्रामीण करीब 10:30 बजे दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव शाका निवाई में पहुंचे

जहां पर कैसियर द्वारा लगभग 12:00 बजे से रुपए बांटने शुरू किया तथा 3:00 बजे ही बंद कर दिया जिससे आधे लोगों को ही राशि मिल सकी जबकि राशि बांटने का समय सुबह 10:30 बजे से 4:00 बजे तक है जब किसानों ने इस संबंध में मैनेजर से बात करनी चाही तो धमकाने लगे तथा कहने लगे कि हमारी शिकायत कर दीजिए हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता जिसके उपरांत अब 40 किलोमीटर दूर से आए किसानों को बैरंग लौटना पड़ा

इस अवसर पर चंद्रमोहन नामा छोटू रेगर सूरज कुमार स्वामी कन्हैयालाल स्वामी लल्लू लाल खाती सांवरिया सोनी जगदीश छिपा रामलाल मीणा जगदीश मीणा हरिप्रसाद महावर सफी मोहम्मद आदि ने सेंट्रल कोऑपरेटिव लिमिटेड मुख्य शाखा प्रबंधक को पत्र भेजकर के निवाई शाका मैनेजर पर कार्यवाही की मांग की

[स्रोत- रामबिलास]

Exit mobile version