सर्दियों के दिनों में ठंड से बचने के लिए हम सब बिना कुछ सोचे-समझे ही बुलन वियर का चुनाव कर लेते हैं. मगर हम सब यह भूल जाते हैं कि यह हमें सिर्फ अपने शरीर को ठण्ड से बचने के लिए नहीं पहनना है, बल्कि हमें अपनी पर्सनालिटी को भी बरकरार रखना है.
इसीलिए हमें सर्दियों में वुलन वियर का चुनाव बहुत ही सोच समझकर करना चाहिए. साथ ही साथ यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कौन सा वुलन वियर किस पर सूट करेगा जैसे ऑफिस के लिए अलग, घूमने के लिए अलग और घर में रहने वाले फूलन वियर का चुनाव बहुत ही सावधानी से करना चाहिए. क्योंकि एक गलत चुनाव आपके पर्सनालिटी को चुटकियों में बेकार कर सकता है.
यदि आप सर्दियों में वूलन वियर केवल अपने आप को ठंड से बचाने के लिए चुनते हैं तो आप सावधान हो जाइए और वुलन वियर चुनने से पहले कुछ खास बातों को ध्यान रखें.
दिसंबर के महीने में बहुत ही कराके की ठंड हो जाती है जिस कारण सभी लोग अपने गर्म कपड़ों को पहनना शुरू कर दिया है. हम ऐसे बहुत से लोगों ने अपने भारी बुलन कपड़ों को बिना सोचे समझे पहनना शुरू कर दिया होगा और यह भूल गए होंगे कि आप ठंड में भी उतने ही स्मार्ट लग सकते हैं जितना की सामान्य मौसम में दिखते हैं.
मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है,सर्दियां तो होती ही स्टाइलिश दिखने के लिए है. जैसा हम सब जानते हैं कि एक से बढ़कर एक जैकेट, स्वेटर, हाई नेक सर्दियों में उपलब्ध होते हैं. जिनको पहनने के बाद आपकी पर्सनालिटी पहले से ज्यादा निखार जाती है. और आप बहुत ज्यादा सुंदर व आकर्षित दिखने लगते हैं.
बटन वाले स्वेटर या जैकेट
यदि आपकी पर्सनालिटी थोड़ी सी हैवी है तो आप बटन वाले स्वेटर या जैकेट पहन सकते हैं. जो आपके लिए एकदम सूटेबल रहेगा. यदि आप बटन वाले स्वेटर या जैकेट को पहनने के कारण आपकी बॉडी ज्यादा स्लिम व अट्रेक्टिव दिखेगी.यदि आपकी पर्सनैलिटी सामान्य है तो आप कुछ लूज़ स्वेटर को ट्राई कर सकते हैं.जो आपको एकदम स्टाइलिश जैकेट जैसा लुक देगा.
कार्डिगन्स
यदि आप भी एक ऐसा वुलन वियर चुनना चाहते हैं.जो दो तीन जगहों पर काम आ जाए, तो इसके लिए आपको सदाबहार कार्डिगन को चुनना होगा. सदाबहार कार्डिगन कोई पुरुष हो या महिलाओं दोनों के लिए हैं सही ऑप्शन है. कार्डिगन का कॉन्बिनेशन बहुत होता हैं. ट्राउजर्स या जीन्स के साथ बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है यदि आपकी पर्सनालिटी बहुत ज्यादा अच्छी है तो आप इस ऑप्शन को चुन सकते हैं.
टर्टल नेक स्वेटर्स
यदि सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ रही है और आपको फिर भी स्टाइलिश दिखना है. तो इसके लिए आप टर्टल नेक स्वेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो कि आप को ठंड से बचाने के साथ आपको अट्रैक्टिव भी बनाता है. टर्टल नेक स्वेटर सबसे ज्यादा पतले और लंबे गले वाले लोगों के लिए अच्छा रहता है. आप इसे ऑफिस में भी पहन सकते हैं. यदि आपने सेमी फॉर्मल जेकेट पहना हुआ है. आप इसको ब्लेजर के अंदर भी पहन सकते हैं जो आपको एक अच्छा लुक दे सकता है.
गोल गला या यू नेक स्वेटर्स
हम सब जानते हैं कि गोल गले वाले स्वेटर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं. इन्हें हर तरह के लोग पहन सकते हैं.गोल गले वाले स्वेटर ज्यादातर लंबे हाइट वाले लोगों पर सूट करता है यदि आप फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो आप इसे कैजुअल ब्लू जींस के ऊपर भी पहन कर जा सकते हैं जो आपको एक अच्छा लुक देने में बहुत मदद करेगा.