फिर भी

मध्य प्रदेश में नए जिले की सौगात निवाड़ी होगा नया जिला

मध्य प्रदेश को नए जिले की सौगात निवाड़ी होगा नया जिला, मध्य प्रदेश में चुनावी हलचल जोरों पर है नतीजा यह हुआ कि, शिवराज सिंह ने एक और चुनावी कार्ड खेल दिया है करीब 190000 की वोटिंग वाले निवाड़ी तहसील को निवाड़ी जिला बना दिया जाएगा इसमें ओरछा एवं पृथ्वीपुर तहसीलों को भी शामिल किया जाएगा ।

टीकमगढ़ से निवाड़ी जिला अलग होते ही टीकमगढ़ का राजस्व घट जाएगा । और प्रतापपुरा इंडस्ट्रियल एरिया और राम राजा मंदिर ओरछा एवं ओरछा का पर्यटन क्षेत्र टीकमगढ़ से अलग हो जाएगा । निवाड़ी जिले में ओरछा सबसे महत्वपूर्ण स्थान जाना जाता है ।

जहां निवाड़ी का विकास संभव होगा वही छोटे जिले बनाने की प्रथा को बढ़ावा मिलेगा गौरतलब है कि टीकमगढ़ की 10 तहसीलों में से दो तहसील हैं निवाड़ी जिले में पूरी तरह चलीे जाएंगी, भविष्य में अन्य तहसीलों के कुछ गांव जोड़े जा सकते हैं ।

माना जा रहा है कि सवा दो करोड़ की वोटिंग वाले खरगापुर विधानसभा के कुछ गांव को भी निवाड़ी तहसील में जोड़ा जा सकता है किंतु अभी यह तुरंत संभव नहीं है आगामी समय में ऐसा होना मुनासिब है । इस संबंध में पृथक जिला कराने का आदेश कलेक्टर टीकमगढ़ को वल्लभ भवन भोपाल से 6 जुलाई 18को प्राप्त हो चुका है ।

[स्रोत- कप्तान सिंह यादव]

Exit mobile version