बुधवार यानी 30 अगस्त 2017 से सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कुछ डॉक्टर आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं क्या है इस वीडियो के पीछे का सच हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल मैं ये वीडियो जोधपुर के उम्मेद अस्पताल की है जब अस्पताल के सीनियर डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन करने पहुंचे तो आपस में ही झगड़ने लगे.
उम्मेद अस्पताल के डॉक्टरों के बीच झगड़ा इतना जबरदस्त हुआ कि आपस की बोलचाल में उन्होंने गर्भवती महिला का इलाज करना ही बंद कर दिया यानी कि वो ये भूल गए कि वह किसी गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर रहे हैं जिसे बेहद पीड़ा हो रही थी.
महिला को अपने बच्चे की जान से हाथ धोना पड़ा
जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में डॉक्टरों की आपसी लड़ाई की वजह से गर्भवती महिला को अपने नवजात शिशु से हाथ धोना पड़ा. हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें गर्भवती महिला के गर्भ में जो बच्चा था उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी.
महिला को ऑपरेशन थिएटर में इसलिए लाया गया था, ऑपरेशन करने के बाद उसके बच्चे की डेड बॉडी को बाहर निकाला जाए किंतु डॉक्टरों की आपसी लड़ाई की वजह से ऑपरेशन टाइम पर नहीं हो सका और गर्भवती महिला की स्थिति नाजुक होती चली गई.
डॉक्टरों के झगड़े के पीछे बताई जा रही है आपकी वजह
जिस समय ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर की टीम आई तो गर्भवती महिला ऑपरेशन थिएटर की टेबल पर लेटी हुई थी जिसका जल्दी से जल्दी ऑपरेशन किया जाना था क्योंकि उसके गर्भ में जो बच्चा था उसकी मौत हो चुकी थी और ऑपरेशन करके उसे बाहर निकाला जाना बेहद जरूरी था क्योंकि गर्भ में बच्चे की मौत होने से गर्भवती महिला को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता था.
किंतु डॉक्टर इतने सीरियस केस में भी आपस में लड़ते रहे और गर्भवती महिला को बेसुध छोड़ दिया, कहते हैं डॉक्टर भगवान का दूसरा रुप होते हैं किंतु इस घटना के बाद तो लोगों का विश्वास डॉक्टरों के ऊपर से उठता दिखाई दे रहा है.