फिर भी

Google पर ‘India first PM’ लिखने पर क्यों दिख रही है पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर

विश्व विख्यात सर्च इंजन कंपनी गूगल जिस पर लोग अपने सभी सवालों के उत्तर ढूंढते हैं और तरह-तरह के विषय को लेकर अपने सवाल सर्च करते हैं और काफी हद तक आपको अपना सही जवाब मिल जाता है मगर आजकल Google पर ‘India first PM’ मतलब भारत के पहले प्रधानमंत्री को सर्च करने पर एक लिंक खुल रहा है जो आपको विकिपीडिया पेज पर लेकर जा रहा है.google show the result of India first PM Is Naredra Modi

जहां देश के सभी प्रधानमंत्रियों के नाम बोल्ड और बड़े अक्षरों में दिए गए हैं तो वहीं इस पेज पर प्रधानमंत्री नेहरू का विवरण भी डिटेल में लिखा हुआ है जो सही भी है. मगर Google के ट्रोल होने का सबसे बड़ा कारण यहां नेहरू के सिग्नेचर कैप और बटन हैं जो रोज की अपेक्षा भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखा रहा है.

25 अप्रैल को स्क्रीन शॉट हुआ था वायरल

इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह ट्विस्ट कब और कैसे हुआ. मगर 25 अप्रैल को जैसे ही सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी फैली तो किसी ने रिजल्ट पेज का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट कर दिया जिसके बाद यह स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोग Google को आखिर क्यों? सवाल के साथ ट्रोल करने लगे.

https://twitter.com/AnthonySald/status/989181222252359681

Google ने साधी चुप्पी

लोगों ने गूगल को देखकर तरह-तरह के सवाल पूछे मगर Google ने इस पर चुप्पी साध रखी. कुछ सवाल हास्यप्रद भी रहे तो कुछ ट्वीट में कहा गया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ Google की साजिश है तो कुछ नहीं पूछा Google ऐसी क्या गलती किस प्रकार से कर सकता है कि पंडित नेहरू की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखा रहा है.हालांकि इस समय सर्च करने पर सब कुछ ठीक-ठाक नजर आ रहा है जो इस स्क्रीन शॉट में आपको नजर आ रहा है मगर कुछ देर के लिए ही सही मगर जरा सी गलती के कारण ही गूगल को ट्रोल होना पड़ा.

Exit mobile version