फिर भी

एक्टर ऋषि कपूर ने क्यों कहा ‘जब मैं मर जाऊंगा तो मुझे भी कोई कंधा देने नहीं आएगा’

Rishi Kapoor

बॉलीवुड के एक्टर ऋषि कपूर अपने ज़माने के चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन अब आए दिन ऋषि कपूर अपने गुस्से में कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है. अब उन्होंने एक बार फिर ट्विटर के जरिये अपना गुस्सा जाहिर किया है.

लेकिन इस बार उनका गुस्सा होना लाज़मी है. ऋषि कपूर में अपने ट्विट में लिखा है कि आज की नयी जनरेशन किसी का आदर करना नहीं जानती है. उन्होंने ट्विटर पर चार बार ट्विट करते हुए काफी कुछ कह दिया है. उनके अपने लिए भी यह तक कह दिया है की “जब में मरूँगा तो मुझे भी कोई कंधा देने नहीं आएगा.” उन्होंने यह भी कहा है की उनकी पत्नी नीतू और रणबीर इस समय इंडिया में नहीं है वरना वो विनोद खन्ना की अंतिम यात्रा में शामिल जरुर होते.


उन्होंने अपने ट्विट में कहा है कि नए स्टार्स को शर्म आनी चाहिए कोई भी विनोद को अंतिम श्रद्धांजलि देने नहीं आया. इसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्विट में लिखा है, आज के इन स्टार्स से मैं बहुत नाराज हूं. चमचे है सारे प्रियंका चोपड़ा की पार्टी में शामिल थे पर विनोद खन्ना की अंतिम शव यात्रा में कोई भी पहुंचा.

बता दें कि कल यानि गुरुवार की सुबह को विनोद खन्ना का निधन हुआ था. उनकी उम्र 70 साल थी. गुरुवार शाम को वर्ली में श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके सबसे छोटे बेटे साक्षी खन्ना ने मुखाग्नि दी. उनके अंतिम विदाई पर उनके दोस्त अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, पूरे समय मौजूद थे. इसके अलावा गुलजार, रणधीर कपूर, अभिषेक बच्चन, कबीर बेदी, रंजीत, सुभाष घई,दिया मिर्ज़ा,रणदीप हूडा समेत कई सेलेब्स भी मौजूद रहे.

विनोद खन्ना ने कुल 144 फिल्मों में काम किया खन्ना पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद थे.

Exit mobile version