फिर भी

क्यों अमिताभ बच्चन ने Facebook की शिकायत Twitter से कर दी

Amitabh Bachchan made Facebook complaint

इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने Facebook की शिकायत Twitter से की यह सुनना थोड़ा सा आपको अजीब जरूर लगा होगा कि बॉलीवुड के शहंशाह यानी कि अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्यों किया आखिर Facebook ने क्या बिगाड़ा था अमिताभ बच्चन का जो उन्होंने ट्विटर से उनकी शिकायत कर दी.

फेसबुक पेज की गड़बड़ी को ट्विटर से बताया

ऐसा एक बार नहीं इससे पहले भी हो चुका है जब अमिताभ बच्चन ने Facebook की शिकायत ट्विटर के जरिए की थी दरअसल में अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं वह अपने फेसबुक पेज से और अपने ट्विटर अकाउंट से बहुत सारी बातें अपने फोल्लोवेर के साथ करते हैं पिछले हफ्ते से उनके फेसबुक पेज में कुछ दिक्कत आ रही है उनके सारे फीचर फेसबुक पेज पर काम नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वह अपने फैन से अच्छे से बात नहीं कर पा रहे हैं.

आइए आपको बताते हैं कि अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से क्यों कर दी Facebook की शिकायत-

अमिताभ बच्चन के फेसबुक पेज से कुछ फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं जिसके चलते उन्हें अपने फॉलोवर्स से बात-चीत करने में दिक्कत आ रही है इसी बात को लेकर के अमिताभ बच्चन ने 1 जुलाई को ट्वीट करके कहा: अरे यार FB… तू क्यों नहीं खुलता है मेरे लिए यार फुल में…डालना है यार उसमें कुछ बातें मेरी.

एक हफ्ता पहले भी की थी शिकायत

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर से 25 जून को एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था: हेलो फेसबुक. जागो मेरा फेसबुक पूरी तरह से नहीं खुल रहा है मैं अच्छे से यूज़ नहीं कर पा रहा हूं और यह पिछले कई दिनों से हो रहा है शिकायत करने के लिए इस माध्यम का उपयोग करना पड़ा.

हालांकि अभी फेसबुक ने अमिताभ बच्चन की इस शिकायत का ना तो कोई जवाब दिया है और ना ही अभी तक उन्हें कोई समाधान दिया है उनकी समस्या का, आपकी जानकारी के लिए बता दे Twitter पर अमिताभ बच्चन के 2 करोड़ 75 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर है इस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनकी कितनी ज्यादा इंगेजमेंट होती है.

Exit mobile version