बॉलीवुड के खिलाडी यानि अक्षय कुमार की कई फिल्मे आने वाली है जिसमे एक फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ भी है. इसी फिल्म को लेकर अक्षय ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. लेकिन इस फिल्म के टाइटल को सुनकर नरेंद्र मोदी खुद को हसने से रोक नहीं पाए. बस फिर क्या था अक्षय कुमार का तो दिन ही बन गया. नरेंद्र मोदी के लिए अक्षय की फिल्म खास इसलिए है क्योंकि यह फिल्म उनके द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान के ऊपर बनी रही है.
इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट में अपनी और नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर को अपने फैन्स के साथ साझा किया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस तस्वीर के नीचे ट्विट करते हुआ कहा है, मुझे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी फिल्म टॉयलेट के प्रेम कथा के बारे में बताने का मौका मिला. और उन्होंने मेरी फिल्म के टाइटल को सुनकर मुस्कराने के बाद उन्होंने मेरा दिन बना दिया. हालांकि इस फिल्म के जुड़े दो पोस्टर भी सामने आये है जिनको खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर करके जानकारी दी है.
इस फिल्म में अक्षय के साथ में भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर नजर आएंगे. भूमि की अक्षय के यह पहली फिल्म है. यह फिल्म श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बन रही है और प्रोड्यूसर अरूण भाटिया हैं. इसके अलावा अक्षय ने इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है हाल ही में अक्षय ने एमपी के मंत्री के साथ एक टॉयलेट का निर्माण में अपने हाथों से मिट्टी डालते हुए स्वस्छ अभियान को और बढ़ावा दिया है और वहाँ के लोगों से यह बिनती भी की वो सभी लोग अपने अपने घरों में शौचालय जरुर बनवाएँ. रही बात फिल्म की तो यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होगी.