चैंपियंस ट्रॉफी अब अपने बेहद ही अहम पड़ाव पर आ पहुंच चुकी है| 14 और 15 जून को फाइनल के लिए जंग होगी। पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला 14 जून को कार्डिफ में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से होगा। सवाल ये है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच में कौन किस पर भारी पड़ेगा? आइए जानने की कोशिश करते हैं कि दोनों के बीच इस मुकाबले में किसका पलड़ा रहेगा भारी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के अब तक के सफर में इंग्लैंड अपराजेय रहा है। ग्रुप ए में उसने सबसे पहले बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगज किया। इसके बाद न्यूजीलैंड को 87 रन से हराया और अंत में ग्रुप स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में विश्वकप 2015 की विजेता ऑस्ट्रेलिया को वर्षा बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रनों से मात दी। इन तीनों ही मुकाबलों में इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच न हारने वाली इंग्लैंड एकमात्र टीम है।
[ये भी पढ़े : ये रहेगी बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की संभावित एकादश]
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और भारत से अपना पहला मुकाबला 124 रनों के विशाल अंतर से हार गई। लेकिन फिर पाकिस्तान ने बेहतरीन वापसी करते हुए विश्व रैंकिंग में पहले पायदान की टीम दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 19 रनों से हराया। फिर श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस प्रकार से चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बेहतरीन फॉर्म में चल रही इंग्लैंड न सिर्फ पाकिस्तान पर, बल्कि सभी टीमों पर भारी पड़ रही है।
[ये भी पढ़े : आईसीसी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका नहीं हटा पाई चोकर्स का तमगा]
अब एक नजर कुछ आकड़ों पर भी डाल लेते हैं। आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड और पाकिस्तान 10 बार भिड़े हैं जिसमें से 6 बार इंग्लैंड जीती है और 4 बार पाकिस्तान। चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार पाकिस्तान और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे। आखिरी बार वर्ष 2016 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई 5 मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली थी। एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में अब तक पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल 81 मैच हुए हैं जिसमें से 49 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और 30 मैच पाकिस्तान ने, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे।
हर दृष्टि से इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ती दिख रही है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में ही हमने देखा है कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड जैसी टीम को वेल्स की धरती पर हरा कर न सिर्फ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, बल्कि अपना नाम भी इतिहास में दर्ज कर दिया। अगर पाकिस्तान को इंग्लैंड पर दबाव बनाना है तो उसे हर मोर्चे पर पहले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले मैन ऑफ द मैच कप्तान सरफराज अहमद का इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले 9 मैचों की 8 पारियों में 51.75 की औसत से 414 रन बनाए हैं। कप्तान सरफराज को इस महत्वपूर्ण मैच में भी अपना जलवा दिखाना होगा।