फिर भी

आखिर कब होगी अवैध कब्जा करने वाले भट्ठा मालिको पर कार्यवाही

हरदोई- पूरे प्रदेश के साथ जनपद में भी एंटी भूमाफिया के तहत अभियान चला कर कार्यवाही कि जा रही है लेकिन आखिर कब होगी अवैध रुप से रोड ग्राम समाज की भूमि तालाब आबादी आदि जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने वाले भटठा मालिको पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है बताते चले की कोथावाँ अतरौली सण्डीला भरावन आदि जगहो पर हो रहे भटठा संचालन पर नजर डाली जाये तो लगभग सभी भटठो पर अवैध कार्य ही चल रहे है।

ये भटठा मालिक जो रोड़ के किनारे है वो रोड तक ईटे आदि लगा कर रोड पर अतिक्रमण किये हुए है जिससे आये दिन यात्रियो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन प्रशासन इन माफिया पर कार्यवाही करने क्या डरता है क्या सारे नियम कानून गरीब किसानो के लिये है अभी तक सिर्फ और सिर्फ गरीब लोगो को नोटिस दी गई है और जमीनो को खाली कराया गया है।

तो जहाँ अवैध निर्माण या भवन है उनको गिराया गया है लेकिन अभी तक इन लोगो पर प्रशासन की नजर ही नही पड़ी है ऐसा प्रतीत होता है। इन भटठो पर प्रयोग होने वाले अधिकतर टैक्टर ट्राली का रजिस्ट्रेशन कृषि कार्य के लिये है लेकिन प्रयोग कमार्शियल कार्य में ही प्रयोग किया जाता है इन भटठा मालिको के मालिको के द्वारा जो जमीन खरीदी जाती है ये लोग एक मीटर से डेढ मीटर तक मिट्टी निकालते है।

जिससे इनके आस पास के किसानो के खेतो की उपजाऊ मिट्टी बरसात में बहकर चली जाती है। कुछ भटठो का संचालन आबादी के बीच में या तो आबादी के बिल्कुल पास में ही हो रहा कुछ तो रोड के किनारे आबादी के पास होने के कारण प्रदूषण का भी खतरा बना रहता है लेकिन इस ओर किसी भी प्रशसानिक अधिकारी की नजर भी नही पड़ती है

भटठा संचालन के नियमानुसार भटठा संचालन जितने क्षेत्र में हो उसके चारो तरफ दीवार होनी चाहिये लेकिन अमून सभी भटठो पर देखा जाये तो किसी पर भी चाहरदीवार नही है। अब देखना होगा प्रशासन इन अवैध रुप से कब्जा किये अवैध संचालन पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या फिर इन रसूखदार भटठा संचालको को ऐसे ही अवैध कब्जा प्रदूषण व नियमो की धज्जियाँ उड़ाते रहेगे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version