फिर भी

नगर निगम कर्मचारियों को 4 माह से वेतन नहीं आखिर कब मिलेगा वेतन इंतजार जारी

महानगर पालिका के कर्मचारियों को पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिला है वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भी पेंशन बकाया होने से चुनिंदा मनता कर्मियों एवं अधिकारियों को छोड़ अन्य ममता कर्मी तथा पेंशन आर्थिक रुप से परेशान हैं मानदेय के कर्मियों के भी यही हाल हैं अक्टूबर 2017 को वेतन 6 फरवरी को दिया अब मार्च आरंभ हुआ है.

वही होली का त्यौहार हो गया हैं बावजूद इसके वेतन की अदायगी नहीं है मनपा प्रशासन द्वारा भी वेतन के जुगाड़ के लिए अब कई ठोस प्रयास नहीं किया बस यहा तो करोड़ों की बाते की जा रही है बता दे कि महानगर पालिका के कर्मचारियों का पिछले 4 माह का वेतन बकाया है अक्टूबर 2017 के वेतन की अदायगी की गई थी जिसके बाद नवंबर-दिसंबर जनवरी और फरवरी भी बीत गया अब मार्च की 2 तारीख आ गई है.

बावजूद वेतन नहीं मिला अब जिन प्रतिष्ठानों से उधार खरीदी जाती है वह भी अब उधार में देने के लिए तैयार नहीं है इसलिए इन कर्मियों के परिजनों को आर्थिक रुप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उधारी में देने के लिए तैयार नहीं है इसलिए इन कर्मियों के परिजनों को आर्थिक रुप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

शुक्रवार को होली का त्यौहार भी बगैर वेतन के हि मनाया पड़ा परेशानी चुनिंदा अधिकारियों एवं कर्मियों को नहीं है क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत नहीं रहती मनपा प्रशासन आय में वृद्धि का कोई ठोस प्रयास नहीं करा रहा है जिसके वजह से आज तो मनपा कर्मियों के तो हाल के बेहाल है.

[स्रोत- शब्बीर खान]

Exit mobile version