यह तो सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया क्षेत्र में WhatsApp ने बहुत अच्छी पकड़ बनाई हुई है और Whatsapp इंस्टालर की संख्या अरबो में हैं मगर जल्द ही कुछ डिवाइसों में WhatsApp काम करना बंद कर देगा. जी हां, आपने सही सुना 31 दिसंबर 2017 के बाद आप कुछ डिवाइस में WhatsApp यूज नहीं कर पाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp ने Nokia के s60 पर चलने वाले डिवाइस से अपनी सर्विस को हटा दिया था और साथ ही S40 ऑपरेटिंग सिस्टम डिवाइसों में भी 31 दिसंबर 2018 तक WhatsApp सक्रिय रहने के आदेश जारी किए हैं मतलब 31 दिसंबर 2018 के बाद S40 डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम डिवाइस पर भी Whatsapp चलना बंद हो जाएगा.
[ये भी पढ़ें: जानिए स्नैपड्रैगन, मीडियाटेक या इंटेल कौन सा प्रोसेसर है बेहतर]
हालांकि ब्लैकबेरी और S40 डिवाइस से WhatsApp की सुविधा बंद करने की बात पिछले साल फरवरी से चर्चा में रही हैं मगर कुछ कारणों के चलते WhatsApp फिलहाल S60 से ही अपनी सुविधा हटा पाया है. S40 के संबंध में भी 2018 का आखरी दिन इस डिवाइस में WhatsApp चलाने का आखरी दिन रहेगा.
[ये भी पढ़ें: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे है तो प्रोसेसर के बारे में जरूर पढ़े]
ना केवल Nokia और ब्लैक बेरी वल्कि जो अभी तक Android वर्जन 2.3.7 या उससे पुराने Android वर्जन यूज़ करते हैं वह भी 1 फरवरी 2020 तक ही WhatsApp सर्विसेस का लाभ उठा पाएंगे. अगर आपके पास भी ऐसा कोई डिवाइस है तो जल्द ही कोई दूसरा डिवाइस तलाशना शुरू कर दीजिए आपके लिए Android एक अच्छा ऑप्शन है नहीं तो आप Windows 10 या फिर iPhone में भी अपग्रेड हो सकते हैं.