फिर भी

फिर से WhatsApp रहा घंटे भर के लिए बंद, क्या आपको पता चला?

पूरी दुनिया में सोशल मीडिया और सोशल मैसेजिंग के लिए विख्यात WhatsApp कल रात 1 घंटे के लिए बंद रहा. भारतीय समय अनुसार रात 11 से लगभग 12 बजे तक WhatsApp में मैसेज सेंड करने से लेकर WhatsApp क्रैश होने तक की समस्या सामने आई हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया भर में WhatsApp पर 1 अरब से ज्यादा यूजर हैं और एक घंटा WhatsApp का बंद होना दुनियाभर के लिए बहुत बड़ी बात हो जाती है हालांकि हर बार WhatsApp द्वारा कोई नया कारण बता कर गलती को मान लिया जाता है.

लोगों ने भारतीय समय अनुसार 11:00 बजे से सोशल मीडिया और डाउन डिटेक्टर पर WhatsApp के बंद होने की रिपोर्ट करना शुरु कर दिया. लगभग एक घंटा WhatsApp की सर्विसेस बंद रहने के बाद पुनः शुरू हो गई आमतौर पर WhatsApp कभी भी इस बात की जानकारी नहीं देता कि WhatsApp आखिर क्यों बंद रहा.

पिछले कुछ महीनों से WhatsApp ही नहीं बार-बार मैसेंजर के डाउन होने की भी खबरें सामने आ रहे हैं डाउनलोड एक्टर के मुताबिक भारत सहित ब्रिटेन, यूरोप, साउथ अमेरिका और मिडिल ईस्ट में भी WhatsApp डाउन रहा कई लोगों ने WhatsApp के क्रैश होने जैसी समस्याएं भी झेली. WhatsApp यूजर को हुई इस दिक्कत के लिए कंपनी के प्रवक्ता ने दुनिया भर से WhatsApp यूजर क्षमा मांगी और कहा कि हम इसे जल्दी ही ठीक करने की कोशिश करेंगे.

Exit mobile version