फिर भी

गर्मियों में कैसा होना चाहिए खानपान

What should be the food in summer

गर्मियों की धूप और गर्म हवाओं के मौसम में हमारी कार्यक्षमता पर काफी बुरा असर पड़ता ही है, आजकल के लाइफस्टाइल में खान-पान का ख्याल रखना बेहद जरुरी है, क्योंकि गर्मियों में वैसे भी खानपान का खास ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है. सही आहार की सही जानकारी आपको पता होनी चाहिए जिससे रोज़ाना गर्मी के मौसम में भी तरोताजा महसूस किया जा सकें. गर्मियों में शरीर से अत्यधिक मात्रा में पसीना निकलने से डीहाइड्रेशन की परेशानी होती है, वहीं गंदगी भी कई बीमारियों की वजह बनती है इसके आलावा भी गर्मियों में कई बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे- दस्त लगना, पेट में गैस बनना, सनबर्न और स्किन प्रॉब्लम आदि आइए जानें गर्मियों में कैसा होना चाहिए आपका खानपान.

Exit mobile version