भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय हर संभव प्रयास कर रहे हैं देश के सवा सौ करोड़ लोगों को सरकार की अलग-अलग योजनाओं से लाभ देने का. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामीण इलाकों व शहरी क्षेत्रों में घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना की शुरुआत की.
सौभाग्य योजना की शुरुआत 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दिल्ली में की गई इस योजना का मतलब है “प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना” जिसके तहत भारत के हर गांव, हर शहर, हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है और ये लक्ष्य प्रधानमंत्री 31 मार्च 2019 से पहले प्राप्त करना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोमवार को दीनदयाल ऊर्जा भवन में शाम के लगभग 6:30 बजे के आसपास सौभाग्य योजना की शुरुआत की.
Will launch Saubhagya Yojana & inaugurate Deendayal Urja Bhawan. Programme starts at 6:30 PM. Watch on your phones. https://t.co/TYuxNNJfIf pic.twitter.com/hViDMYva5P
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2017
ये है सौभाग्य योजना की मुख्य बातें-
- सभी घरों को आसानी से बिजली उपलब्ध होगी
- मिट्टी के तेल का विकल्प अब बिजली होगी
- शैक्षिक सेवाओं में सुधार होगा
- स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा
- संचार के साधन बेहतर होंगे
केंद्र सरकार सौभाग्य योजना के अंतर्गत ‘रोशन होगा हर घर, गांव या शहर’ ये लक्ष्य 31 मार्च 2019 से पहले पूरा करना चाहती है, सौभाग्य-प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना का बजट 16320 करोड़ रुपए है. इसमें से 12,320 करोड़ रुपए सरकार देगी.