फिर भी

खाना जो बेहद बदबूदार हो, क्या खाना चाहेंगे आप?

जब भी हम कहीं डिनर या पार्टी में जाते हैं. तो सबसे पहले हमारा ध्यान खाने पर जाता है. खाने का स्वाद और खुशबू के बारे में सोच-सोच कर ही हमारे मुंह में पानी आने लगता है और ना जाने कितने लजीज और स्वादिष्ट खुशबू की कल्पना हमारे दिमाग में होने लगती है.ड्यूरियन

मगर क्या आपने कभी ऐसे खाने के बारे में सुना है जो कि आपके सड़े हुए पोछे से भी कहीं ज्यादा बदबूदार है. आप सही सुन रहे हैं हम बात कर रहे हैं चाइनाटाउन में माओ शान वांग कैफे नामक एक रेस्टोरेंट में ऐसा ही बदबूदार और आपके दिमाग को परेशान कर देने वाला एक फल मिलता है. जिसको आप कहीं भी पब्लिक प्लेस पर नहीं खा सकते हैं.

यदि आपने इस दिस को पब्लिक प्लेस पर खाई तो आप के लिए यह परेशानी का कारण बन सकता है जिसके लिए आपको जुर्माना या फिर सजा भी हो सकती है.

सिंगापुर में ड्यूरियन नामक एक फल मिलता है,जो देखने में बिल्कुल कटहल जैसा होता है मगर इसका गंध और स्वाद कटहल से बिल्कुल विपरीत होता है. जैसे कटहल पकने के बाद अंदर से पीला पड़ जाता है. उसी तरीके से यह ड्यूरियन अंदर से पकने के बाद पीला और बेहद स्वादिष्ट हो जाता है.

मगर सब लोग इस फल का स्वाद नहीं ले पाते हैं, क्योंकि यह बेहद ज्यादा बदबूदार और आप को उल्टी कराने तक की क्षमता रखता है यह फल वही आदमी खा सकता है जो इसकी गंध को बर्दाश्त कर सके जो कि लगभग नामुमकिन है.

इस फल के बारे में यहां तक भी पता चला है कि इसको इसकी बदबूदार होने की वजह से बहुत सारे अच्छे होटल और रेस्टोरेंट में बैन कर दिया गया है.सिंगापुर के नामी रसोइयों ने तो इसके बदबू के बारे में इतना तक कहा है कि जैसे आप किसी मरी हुई लाश से किस करते हैं उस तरह की घिनौनी और सड़ी हुई बदबू इस फल से आती है.

ड्यूरियन ज्यादातर दक्षिण एशिया में पाया जाता है इसी के साथ ड्यूरियन इसको खाने के लिए बहुत ही पाबंदी लगाई हुई है साथ ही आप इसके साथ कहीं भी यात्रा नहीं कर सकते हैं. और ना ही किसी मॉल या फिर दुकान में नहीं घुस सकते हैं. यहां तक की यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि आपने इस फल को आधे घंटे पहले भी खाया है तो आप मेट्रो में नहीं चढ़ सकते हैं.

यदि आपके मन में भी अब इस फल के बारे में जानने की उत्सुकता हो रही है या टेस्ट करने की इच्छा हो रही है और यदि संभव हो सके तो आप एक बार जरूर इस फल को खाकर देखिएगा और हमें कमेंट में जरूर बताइए.

Exit mobile version