फिर भी

राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होकर लौटे सिपाही कर्मपाल का सादुलपुर में स्वागत

राजगढ़ सादुलपुर के रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही कर्मपाल के 18 अप्रेल की शाम को यहां पहूंचने पर लोगों ने सिर आंखों पर बैठा लिया। 16 अप्रेल को भोपाल में रेल मंत्री से राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार पाने के बाद उक्त सिपाही बीकानेर में अपने अधिकारियों से मिल कर रेल गाड़ी द्वारा सादुलपुर पहूंचे।

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंसपेक्टर रोहताश काटवा तथा जीआरपी थानाधिकारी लालाराम सैनी सहित आरपीएफ के अन्य अधिकारियों रामकिशन, कैलाश कुमार, सोहनराम मीणा आदि और नागरिकों व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अगवानी की।

पूरे उत्तर पश्चिमी रेलवे के सुरक्षा बलों में सम्मान पाने वाले एक मात्र कार्मिक कर्मपाल को सभी ने फूल मालाओं से लाद दिया तथा मुंह मीठा करवाया। उनको सम्मान के साथ आरपीएफ थाने ले जाया गया। इस अवसर पर थानाधिकारी रोहताश काटवा एवं लालाराम सैनी ने कहा कि ऐसे कार्मिक हम सभी के लिए गर्व तथा गौरव के प्रतिरूप होते हैं।

उन्होने कहा कि अन्य सुरक्षाकर्मी एवं रेल कर्मचारी भी कर्मपाल की कर्मठता व कार्यशैली से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे। सिपाही कर्मपाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय अधिकारी एवं सहयोगी कार्मिकों के सहयोग से ही मैं कुछ कर पाया हूँ।

उन्होने बीकानेर के आरपीएफ कमाडेन्ट डी.के. शुक्ला एवं डीआरएम का भी आभार व्यक्त किया। मिली जानकारी के अनुसार कर्मपाल का शुक्रवार को बीकानेर में भी डीआरएम तथा आरपीएफ कमांडेन्ट द्वारा अभिनन्दन किया जाएगा।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version