फिर भी

हम नौजवान भारत के, हम नहीं रुकेंगे…

शिवहर – विद्यार्थियों में साहित्यिक विकास हेतु लिटिल जॉन पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक श्रीवास्तव वरिष्ठ कवि इंद्रदेव तिवारी, विद्यालय के निदेशक शहरोज खान कवि राजेंद्र सिंह,हास्य कवि बैधनाथ शाहपुरी युवा शायर मोहन फतहपुरी एवं युवा कवि देश बंधु शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।we are peoples of Indiaजबकि कवि सम्मेलन की अध्यक्षता इंद्रदेव तिवारी एवं संचालन मोहन फतहपुरी ने किया कार्यक्रम के प्रारंभ में हास्य कवि बैद्यनाथ शाहपुरी ने अपनी कविता मुझको ऐसा वर देना भोले भंडारी से उपस्थित श्रोताओं को खूब हंसाया। तत्पश्चात युवा शायर मोहन फतहपुरी की कविता यूं ही नहीं हूं दीवाना उनका उनमें कुछ तो बात होगी के द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया युवा कवि देशबंधु शर्मा की कविता ये जरूरी तो नहीं और इन्हें नेता बनाता कौन हैं? के द्वारा नेताओं पर कटाक्ष किया।

वहीं युवा कवि संजय कुमार ने अपनी गीतेय रचना हम नौजवां भारत के हम नहीं रूकेंगे के द्वारा उपस्थित युवाओ में ऊर्जा का संचार करने का काम किया। युवा कवि मुकुंद प्रकाश मिश्र की वीर रस की कविता युवाओं के लहू में क्रांति घोल रहा हूँ,शिवहर समाहरणालय मैदान से बोल रहा हूँ प्रस्तुत कर जिले की दुर्दशा का आलोचनात्मक वर्णन किया जिसको लोगों द्वारा खूब सराहा गया।

इनके अलावा राजेन्द्र सिंह, इंद्रदेव तिवारी, श्रुति कुमारी, अशोक श्रृवास्तव, सरोज खान,अरविंद कुमार एवं स्कूल के बच्चों ने भी अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया । छात्र अतुल पांडे ने अपनी कविता से लोगों की खूब तालियां बटोरी ।कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक शहरोज खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं विधालय परिवार की ओर से वरिष्ठ कवि इंद्रदेव तिवारी को अंग वस्त्र प्रदान कर समानित किया गया।

[स्रोत- संजय कुमार]

Exit mobile version