फिर भी

दहिहांडा में लीकेज पाइप लाइन से पानी की बर्बादी

दहिहांडा स्थानीय साप्ताहिक बाजार मंडी परिसर के शिवाजी महाराज पुतले के सामने से गुजरने वाली पानी की पाईप लाईन लीकेज हो जाने से हजारो लीटर पानी की बर्बादी हो रही हैं. जब-जब इस लाइन के नल खोले जाते है तब-तब पानी की इसी तरह बर्बादी होती है.Water waste from Leakage pipeline in Dahihandaइस पाइप लाइन की मरम्मत के लिये दहिहांडा ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से गंभीरता दिखाई नही जा रही है. इस वर्ष बारिश की कमी के कारण पुरे अकोला जिले पर भीषण जलसंकट का साया मंडरा रहा है. आगे वाले ग्रीष्मकाल में जिले में सभी को जल उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन के पसीने छुट रहे है परंतु दहिहांडा स्थित ग्राम पंचायत प्रशासन की लाहपरवाही के चलते पिछले अनेक दिनों से साप्ताहिक बाजार तथा पुलिस थाने के परिसर में और भी दहिहांडा मे बहुत सी जगह पर जब भी नल खोले जाते तब-तब लगातार हो रही पानी की बर्बादी को नदर अंदाज किया जा रहा है.

दहिहांडा गांव के अधिकांश लोगों ने अपने घर में जलापुर्ती कनेक्शन को टोटीया नही लगाई है. जिसके कारण सप्ताह में एक बार हो रही जलापूर्ति के बाद लगता है. लीकेज पाइप लाइन के जरिये बहने वाला पानी एक जगह पर जमा होकर यह परिसर में गटर का रुप ले रहा है. जिसमे उत्पन्न मच्छरो से नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराने लगा है.

इस वर्ष भीषण जल आपदा से राहत पाने के लिय जल की कीमत समझने की आवश्यकता है. जबकी इसके लिए ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से व्यापक जन जागृति होनी चाहिए परंतु स्थानीय दहिहांडा ग्राम पंचायत की ओर से पानी की हो रही बर्बादी पर अनदेखी भविष्य के लिए अच्छा नही होने की बात समझ आ रही हैं. मगर ये बात दहिहांडा ग्रामपंचायत को समझ में नही आ रही है इस ओर वरिष्ठ अधिकारीयो को भी ध्यान देने की आवश्यकता है.

[स्रोत- शब्बीर खान]

Exit mobile version