फिर भी

संडीला बांगरमऊ-बेहन्दर मुख्य रोड पर जलभराव, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

हरदोई- संडीला बांगरमऊ रोड़ के बीच में कासिमपुर बेहन्दर थाने से 800 मीटर दूरी पर स्थित सड़क पर अक्सर हल्की बारिश में भी जल भराव हो जाता है और सड़क किनारे स्थित दुकानों और मकानों से रोड़ पर भरे पाने को पार करना मुश्किल हो जाता है और पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं है और वहां की सड़क भी धीरे-धीरे गड्ढो में तब्दील होती जा रही है.Sandila kasimpur Road

अक्सर सड़क पर इस जल भराव से कोई ना कोई हादसा होता रहता है और जल निकास के लिये वहां पर कोई भी नाली या नाला भी नहीं है जिससे इस जल भराव की निकासी हो सके. इस ओर न तो कोई जन प्रतिनिधि ध्यान दे रहा है और न हीं कोई प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दे रहें हैं, जबकि विकास खण्ड बेहन्दर का कार्यालय भी चन्द कदम की दूरी पर है.

[ये भी पढ़ें : हरदोई जनपद के बेहन्दर ब्लॉक में विधायक ने सुनी ग्राम प्रधानो की समस्याएं]

सड़क के किनारे वाले दुकानदारो और मकान बना कर रह रहे लोगो के भी जल निकास की कोई व्यवस्था नहीं है लोगो को अकसर अपने घरो के पानी को हाथो से उल्च कर या तो किसी बर्तन में भरकर दूर नाले में बहाना पड़ता है वहा के लोगो की मांग है की रोड़ के किनारे अगर कोई नाला बन जाये तो घरो के भी जल निकास की व्यवस्था हो जाये और सड़क को थोड़ा भरा दिया जाये तो जल भराव की समस्या का निदान हो सके और आम जन की समस्या का समाधान हो सके.

[ये भी पढ़ें : हरदोई के कासिमपुर में कावड़ियो पर जानलेवा हमला]

लोगो का कहना है इस ओर अगर प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि थोड़ा ध्यान दें दे तो समस्या का निदान हो सकता है. मगर छोटे से गांव के हादसों को न ही संज्ञान में लिया जाता हैं और और न ही समस्याओँ से छुटकारा प्राप्त होता हैं.

Exit mobile version