फिर भी

जनपद हरदोई में दो दिन से हो रही भारी बारिश से चारो ओर पानी ही पानी

हरदोई – जनपद के आस पास के इलाको में दो दिन से हो रही भारी बारिश से चारो ओर पानी ही पानी हो गया. चाहे वो सड़क हो, चौराहा हो, चाहे गली हर तरफ पानी ही पानी था. दो दिन में रिकार्ड तोड़ बारिश से जहां धान की फसल को फायदा हो रहा है तो वही मक्का की फसल को ज्यादा बारिश से नुकसान की भी संभावना है.
Masti in Rain

बारिश से किसान के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है दो दिन में रिकार्ड 125 मिमी बारिश हुई है और छुट्टी की वजह से बड़े और बच्चो ने बारिश का जमकर लुफ्त उठाया,बारिश में सभी जमकर नहाये और हर तरफ छप छप की स्थिति बनी रही. लोगो का अपने घरो से निकलाना भी बाधित हो गया. मेन सड़को, गालियों में जल भराव होने से लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ी तो वही पर सफाई व्यावस्था की भी कलाई खुल गई नालो की सफाई न होने से पानी क्रास न होने से नालो से पानी निकलकर रोड़ पर बहने लगा.

जहां ग्रामीण इलाको में ब्लाक सफाई कर्मियों की पोल खुली तो वही पर शहरी इलाको में नगर पालिका की भी सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई लेकिन भारी बारिश से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है लेकिन एक दो जगह पर भारी बारिश से कई कच्चे मकानों दीवारे ढह गई. आज सुबह भी बारिश सुबह करीब 10 बजे तक रुक-रुक कर होती रही.

कल करीब 11 बजे सुबह तक बारिश होने के बाद लोगो को कुछ राहत हुई थी कि तभी करीब 2 बजे के बाद रिमझिम रिमझिम बारिश शाम तक होती रही. बारिश और हवा के कारण कई पेड़ भी पलट गए और बारिश की वजह से जनपद की कई नदियो की जलस्तर में भी सुधार होगा लोगो को उम्मीद है.

[स्रोत – लवकुश सिंह]

Exit mobile version