पुरपिडीत कॉलनी में चल रहे वरली क्लब पर छापा, 1 लाख 93 हजार का माल जप्त
फिर भी!
अकोला जिला पोलिस अधिक्षक द्वारा गठित विशेष दल ने पुरपिडीत कॉलनी में चल रहे वरली क्लब पर दुसरे दिन भी छापामार कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियो को दल ने गिरफ्तार कर लिया. पोलिस ने आरोपियो के पास से 1 लाख 93 हजार रुपये का माल बरामद किया है.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अकोला शहर में स्थित अकोट फैल में चल रहे तकरीबन 7 से 8 अवैध धंधो को थाने मे कार्यरत मामा नामक कर्मचारी अनुमती दिए जाने की चर्चा है अकोट फैल परिसर ईन दिनो वरली तथा जुआ क्लबो का बन गया है. परिसर में तकरीबन 7 से 8 जुआ क्लब चलने की जानकारी पोलिस सुत्रो ने दि इसी बिच जिला पोलिस अधिक्षक एम. राकेश कलासागर को जानकारी मिली कि शुक्रवार को विशेष दल ने पुरपिडीत कॉलोनी मे जहा पर छापामार कार्रवाई की थी.दूसरे दिन शनिवार को क्लब संचालक इस्माईल षाह कादर शाह ने फिर से क्लब शुरु कर दिया जिससे पोलिस अधिक्षक ने विशेष दल को जुआरीयो के साथ क्लब संचालक को भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे पोलिस अधिक्षक के आदेश मिलते ही विशेष दल ने शनिवार को दोपहर मे 4 बजे के दौरान छापामार कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी क्लब संचालक स्माईल शाह कादर शाह उर्फ मियाभाई इंदिरा नगर निवासी 47 वर्षिय सैय्यद मोहसीन सैय्यद रऊफ, 40 वर्षिय शेख नदीम शेख नामन, लक्ष्मी नगर निवासी 38 वर्षिय सलिम अनवर, अली जाफरिन, अशोक नगर निवासी 30 वर्षिय राकेश धनिलाल यादव, देशमुख फैल निवासी 40 वर्षिय रमेश गंगारा पातरकर, 30 वर्षिय गड्डम प्लॉट निवासी गणेश रामदुलारे यादव, 60 वर्षिय रेलवे कॉलोनी निवासी सतिष गणपत लोंढे को गिरफ्तार कर लिया.
पोलिस ने आरोपियो कें पास से नकद 48 हजार 900 रुपयें 95 हजार के 9 नौ मोबाईल तथा 50 हजार रुपये के दोपहिया वाहन जब्त कर लिये.