अम्बर हो चला वर्ण रक्तिम
क्षितिज पर है बिखरी रश्मि अंतिम
अग्रसर अपने गंतव्य को
पूर्ण कर अपने कर्त्तव्य को
तिमिरमान कर नभ का छोर
पथिक चला पश्चिम की ओर l
होने लगी सौम्य वसुधा श्यामल
सुप्त होते रंजित पुष्प कोमल
अप्सरा सा हुआ संध्या आगमन
मंद चल रही उन्मुक्त पवन
सांध्यकाल की चिन्मयता में चंचल चित हो रहा विभोर
पथिक चला पश्चिम की ओर l
टिमटिमाने लगे आकाशदीप
जल उठे दल में गृह प्रदीप
पंछी करने लगे मधुर कलरव
पुष्पों ने बिखेरा सुमित सौरभ
कानन की अविरल ध्वनि में गूँज करते विपिन मोर
पथिक चला पश्चिम की ओर l
छोड़ धरा को नीरवता में
धवल शशि की शीतलता में
निद्रा राशि में करके विलीन
प्रभात की प्रतीक्षा में नवीन
पथिक अपना कर्म करने फिर आवेगा जब होगी भोर
पथिक चला पश्चिम की ओर
पथिक चला पश्चिम की ओर l
विशेष:- ये पोस्ट इंटर्न वरुण शर्मा ने शेयर की है जिन्होंने Phirbhi.in पर “फिरभी लिख लो प्रतियोगिता” में हिस्सा लिया है, अगर आपके पास भी है कोई स्टोरी तो इस मेल आईडी पर भेजे: phirbhistory@gmail.com





















































Shuddh hindi , sahi kah rahe the aisi kavita school time me padhi thi