फिर भी

बावन, बिलग्राम व टड़ियावां में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित शेष पर मतदान आज

हरदोई- जिले में सत्ता परिवर्तन के ब्लाक प्रमुख पर नजर गड़ाये सत्ता पक्ष के नेताओ को काफी हद तक सफल भी रहा और जिले के छ: ब्लाको में अविश्वास प्रस्ताव लाकर रिक्त हुई सीटो पर हुए कल नामांकन में पाँच सीटो पर नामांकन हुए जिसमे से बावन और बिलग्राम से केवल भाजपा समर्थित प्रत्याशी के अलावा किसी ने नामांकन नही किया बावन से भाजपा के समीर सिंह ने तो बिलग्राम से पृथ्वीराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया था।

जिसके बाद दाखिल नामांकन पत्रो के जाँच के बाद दो सीटो पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया शेष पर आज यानि 9 तारीख को मतदान होगा तो वही पर पिहानी ब्लाक प्रमुख सरिता गुप्ता पत्नी शराब कारोबारी पूर्व ब्लाक प्रमुख जेपी गुप्ता की सीट पर फिलहाल कोर्ट ने राहत देते हुए चुनाव की तारीख छ: माह के लिये टाल दिया है।

जिससे कही न कही सरिता गुप्ता को राहत मिलती नजर आ रही है हालकि जिले में सबसे प्रभावशाली सीट बावन ब्लाक मानी जाती है क्योकि इस सीट पर राज्यसभा सांसद व सपा के कदावर नेता व राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल का दबदबा मना जाता है लेकिन इस सीट से समाजवादी पार्टी ने किनारा कर लिया है।

तो वही पर टड़ियावां से ऊदन सक्सेना भी निर्विरोध निर्वाचित हुए है उन्हे पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश सिंह इटौली का समर्थन प्राप्त है राजेश सिंह भाजपा नेता राजा बाक्स सिंह के छोटे भाई है इस सीट पर भी नरेश का प्रभाव मना जाता है फिलहाल आगे क्या होता है जाने के लिये जुड़े रहे फिरभी न्यूज के साथ।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version