फिर भी

विराट कोहली ने जमाया टेस्ट क्रिकेट का 20वां शतक, बना डाले कई रिकॉर्ड्स

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन लंच के बाद अपने टेस्ट करियर का 20वां शतक जमाया. शतक बनाने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के 20 शतकों की बराबरी कर ली, इस प्रकार विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 39वें नंबर पर आ गए हैं.

तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन विराट कोहली ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम की जिनमें से पहला कीर्तिमान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरा करके बनाया जैसे ही वह दिल्ली के मैदान में अपने व्यक्तिगत पारी में 25 रन के स्कोर पर पहुंचे तो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए उनसे पहले, उनके पहले यह कारनामा सुनील गावस्कर (95 पारी), वीरेंद्र सहवाग (98 पारी), सचिन तेंदुलकर (103 पारी) अपने नाम कर चुके हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें श्रीलंका के खिलाफ चल रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का यह तीसरा मैच है और विराट कोहली का भी इस सीरीज में लगातार तीसरा शतक है. विराट कोहली 3 या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार शतक जमाने वाले दुनिया के छठे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के मैदान में नाबाद 104 रन बनाए थे जबकि दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था 213 रन बनाए थे और अब दिल्ली के मैदान में उन्होंने शतक जमाकर ये कीर्तिमान स्थापित किया.

Exit mobile version