हमेशा से ही मीडिया से लुक्का-चुप्पी खेलने वाली अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर साथ नजर आए. वैसे तो विराट कोहली भारत के चाहिते खिलाडी में से एक है इस समय उनकी हर कोई तारीफ करता है. लेकिन उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस आई.पी.एल. में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है इससे उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आयी है. हाल में ही विराट की टीम शाहरुख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स से हारी है, जिसके बाद विराट ने ट्वीट के जरिये अपने फैन्स से माफ़ी भी मांगी है उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है, ‘रॉयल चैलेंजर्स के सभी प्रशंसकों को मेरी तरफ से धन्यवाद. आप लोगों ने हमें जो इस तरह से प्यार दिया है. हम आपसे माफी मांगते है कि हम लोग इस बार आपकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाये.’
अब बात करें अनुष्का और विराट की इस तस्वीर की तो दोनों ही इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहें जिस जबसे विराट इंडियन टीम के कप्तान बने है तभी से उनकी परफॉरमेंस में थोड़ी कमी सी आ गयी है. इसके बाद उनकी टीम ने इस बार आई.पी.एल. में भी कुछ अच्छा नहीं कर पाई है. या शायद यह भी हो सकता है कि इस प्रेशर से बाहर निकलने के लिए विराट ने अनुष्का के साथ समय गुजरने की सोची है. दोनों को कल बैंगलोर के एक रेस्तरां में देखा गया है. मिड-डे में छपि एक खबर के अनुसार, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बहुत जल्द शादी के बंधन में बंथ सकते हैं.
इससे पहले भी विराट और अनुष्का को कई जगह देखा है, दोनों को करीबन 3 साल से भी ज्यादा हो चुके है एक दुसरे को डेट करते हुए. लेकिन ख़बरों की माने तो दोनों के ब्रेकअप की खबरे भी मीडिया में आग की तरह फैल गयी थी. विराट की जन्मदिन भी आने वाला है देखना यह है की अनुष्का विराट को क्या गिफ्ट देती है. जबसे सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरे आई है तभी से वायरल हो गयी है. दोनों के फैन्स को बस उनकी शादी का इंतजार है.