फिर भी

विराट कोहली को 7 करोड़ सालाना देती है BCCI, जानिए आपके फेवरेट खिलाड़ी को कितना मिलता है

दोस्तों कई बार हमारे दिमाग में यही आता है कि इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को कितने रुपए की सैलरी मिलती है और सबसे ज्यादा सैलरी किसको मिलती है भारत के कप्तान को या किसी अन्य खिलाड़ी को तो आज हम इस पोस्ट के जरिए आपको बताने वाले हैं कि भारत के खिलाड़ियों को किस हिसाब से सैलरी दी जाती है और बीसीसीआई प्रत्येक खिलाड़ी को कितने रुपए सालाना देती है.MS Dhoni with Kohli and Hardik pandeyaआपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई ना ही भारत के कप्तान को और ना किसी अन्य खिलाड़ी को सबसे ज्यादा सैलरी देती है. बीसीसीआई द्वारा भारत के खिलाड़ियों को सैलरी देने के लिए ग्रेट डिफाइन की जाती है. जी हां, यह ग्रेड होती है A+, A, B, C इन चारों ग्रेड के हिसाब से ही भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों को सालाना वेतन दिया जाता है.

A+ वाले खिलाड़ियों को कितना वेतन मिलता है

A+ ग्रेड में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी शामिल है और यह वो खिलाडी है जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हिस्सा लेते हैं. A+ ग्रेड में खिलाड़ियों को 7 करोड रुपए सालाना का वेतन दिया जाता है और इस ग्रेड में भारत के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, और जसप्रीत बुमराह शामिल है.

A ग्रेड वाले क्रिकेटरों को कितना वेतन मिलता है

A ग्रेड वाले क्रिकेटरों को 5 करोड रुपए सालाना वेतन दिया जाता है और A ग्रेड में मौजूदा भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी शामिल हैं और यह वो खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट टीम का स्थाई सदस्य माना जाता है केवल एक महेंद्र सिंह धोनी ऐसे क्रिकेटर होंगे जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हुए भी A ग्रेड में शामिल हैं. A ग्रेड में आर अश्विन, R जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा के अलावा एम एस धोनी भी हैं जो टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए भी A ग्रेड में शामिल है.

B ग्रेड वाले क्रिकेटरों को कितना वेतन मिलता है

B ग्रेड में शामिल भारतीय टीम के 7 नाम है इसमें उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा के साथ साथ एक और नाम जुड़ गया है मोहम्मद शमी. जी हां मोहम्मद शमी को बीसीसीआई द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद मोहम्मद शमी को बी ग्रेड में रखा गया है और B ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड रुपए का वेतन दिया जाएगा.

C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को कितना वेतन मिलेगा

C ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा 1 करोड़ रुपए बतौर सैलरी दी जाती है. C ग्रेड में भी मौजूदा टीम में 7 खिलाड़ी शामिल है जिनमें मनीष पांडे, जयंत यादव, करुण नायर, केदार जाधव, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल और अक्षर पटेल शामिल है.

नोट: यह सारी जानकारी बीसीसीआई के अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर है.

Exit mobile version