फिर भी

विक्षिप्त युवक को सामाजिक संस्था एक्का फाउंडेशन संस्था द्वारा नहलाकर स्वच्छ कपड़े पहनाए

ekka foundation

मानव जीवन में मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है और यदि हमारे प्रयास से किसी का भला हो तो निसंकोच यह प्रयास करने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए?

नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप करीबन 50 -55 वर्षीय अधेड युवक जो अर्ध विक्षिप्त है| अर्धनग्न अवस्था में एवं मट मेले कपड़े पहन कर संपूर्ण नगर में वर्षों से घूम रहे हैं ,परंतु इन्हीं के निवास मकान के समीप शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महिलाएं आदि बच्चों को पढ़ाई करवाने आती है ,उक्त युवक के कारण विद्यालय में पढ़ाई करने आने वाली महिलाओं व नगर में रहने वाली महिलाओं को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, उक्त समस्या को लेकर ताल नगर के कई प्रतिष्ठितजनों द्वारा फिर भी न्यूज़ जितेंद्र सिंह आलोट तहसील संवाददाता को समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर उक्त युवक की पत्नी को अवगत कराया गया परंतु पत्नी द्वारा बताया गया कि मेरे दो लड़के हैं ,मुझे भी कई लोगों द्वारा अवगत कराया गया है परंतु उनको स्वच्छ करने के लिए मेरे पति ने मेरे बड़े लड़के को पकड़ कर उसके हाथों की उंगलियों को मोड़ दीया था, जिस कारण वह डरता है ।

जिस पर फिर भी न्यूज ने उक्त मामले को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी से उक्त पुनीत कार्य में सहयोग की अपेक्षा की गई ,जिस पर नगर की समाज सेवी संस्था एक्में फाउंडेशन के अनुपम बोडाना, रितिक सोनी, दीपक शर्मा से चर्चा कर नगर परिषद के कर्मचारियों एवं एक्में फाउंडेशन के सदस्यो के सहयोग से उक्त युवक को बुधवार को दाढ़ी कटिंग बनवाकर साफ-सुथरे पानी से नहला धुला कर स्वच्छ कपड़े पहनाये गये।

फिर भी न्यूज की पर उक्त युवक को नहला धुला कर स्वच्छ कर स्वच्छ कपड़े पहनाये जाने पर युवक के चेहरे पर हंसी लौटाए जाने पर लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी वरिष्ठ अभिभाषक दिलीप मेडतवाल द्वारा कार्य की सराहना करते हुए बहुत-बहुत साधुवाद देते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करने का अवसर मालिक सिर्फ भाग्यशाली व्यक्ति को ही देता है।

बहरहाल नगर में कुछ अर्ध विक्षिप्त महिलाएं भी है जिनकी सुध लेने की आवश्यकता है क्योंकि वह बीच रास्ते पर बैठकर दुर्घटनाओं को न्योता देती है ,उनकी सुध लेने की आवश्यकता है?

फिर भी न्यूज परिवार की ओर से मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी नगर परिषद की टीम एवं एक्में फाउंडेशन को बहुत-बहुत साधुवाद ,धन्यवाद जो इस प्रकार से पुनीत कार्य किया गया।

जितेंद्र सिंह फिर भी न्यूज  

आलोट तहसील संवाददाता

Exit mobile version