फिर भी

विद्या बालन की फिल्म बेगम जान का पोस्टर हुआ रिलीज़

Vidya Balan's film Begum Jan's poster released

बॉलीवुड की बेहद खुबसूरत एक्ट्रेस विद्या बालन की आगामी फिल्म ‘बेगम जान’ का पोस्टर हमारे बीच आ चुका है। देखने पर ऐसा लग रहा है, कि पोस्टर में विद्या बालन यह बताना चाहती है की एक महिला आखिर क्या चाहती है। हांलाकि हम सब यह बात भी जानते की 8 मार्च को दुनिया भर में ‘वुमन डे’ मनाया जाता है। पोस्टर में नज़र आ रही विद्या बालन अपने फेन्स को अपनी तरफ खिंचती हुई नज़र आ रही हैं।

आपको बता दें कि यह फिल्म ‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बंगाली फ़िल्म ‘राजकहिनी’ की कहानी पर आधारित होगी। इस बंगाली फिल्म में ऋतुपर्णो सेनगुप्ता ने अहम् भूमिका निभाई थी। ‘राजकहिनी’ फिल्म साल 2015 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक थी। कहानी भारत-पाकिस्तान बंटवारे के वक्त बंगाल की हैं। इस फ़िल्म में 11 एक्ट्रेसेस काम कर रही हैं। ‘बेगम जान’ फिल्म के निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी इस फिल्म ‘राजकहिनी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत भी चुके हैं। इस फिल्म ‘बेगम जान’ के प्रोड्यूसर महेश भट्ट और मुकेश भट्ट है। फ़िल्म की कहानी एक कोठे पर रहने वाली 11 महिलायों के आस-पास घुमती हैं। इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा नसीरुद्दीन शाह, पल्लवी शारदा, इला अरुण, गौहर खान और राजेश शर्मा मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगे।

अगर फिल्म के पोस्टर बात की जाए तो मरहून रंग के घागरा चोली और हाथ में हुक्का लिए विद्या बालन ने यह बताने की कोशिश की है इस फिल्म में उनका किरदार कितना दमदार होगा। मेरी बॉडी, मेरा घर, मेरा देश, मेरे नियम! पोस्टर के ऊपर लिखे इस मैसेज से साफ़ समझा जा सकता है कि विद्या बालन यानि ‘बेगम जान’ हर चुनौती को पूरा करने के लिए तैयार है, हालांकि फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी रिलीज़ होगी। देखना ये है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कितनी हद तक सही साबित होती हैं|

Exit mobile version