फिर भी

Video: राहुल गांधी का 15 मिनट का भाषण और प्रधानमंत्री नहीं हो पाएंगे खड़े पर बीजेपी ने की खिंचाई

राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में संविधान बचाओ रैली के दौरान फिर से दोहराते हुए कहा कि उन्हें अगर संसद में बोलने के लिए 15 मिनट का वक्त दिया जाए तो वह ऐसा भाषण देंगे कि उनके सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े भी नहीं हो पाएंगे.Rahul gandhiराहुल गांधी के इस भाषण के बाद बीजेपी ने राहुल का एक वीडियो शेयर कर खूब मजाक बनाया इस वीडियो में राहुल द्वारा संसद में की गई अलग-अलग मौकों पर भाषणों में गलती को एक साथ दिखाया गया है इस इस क्लिप में राहुल गांधी कई मौकों पर गलती करते नजर आए हैं और फिर अपनी गलती स्वीकारते भी नजर आए हैं.

यह वीडियो 1 मिनट 42 सेकंड का है जिसे बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है कि राहुल हम भी चाहते हैं कि आप संसद में बोले. आखिर हम इस वजह से कैसे बन चुप रह सकते हैं. इस वीडियो में राहुल गांधी की जुबान अलग-अलग मौकों पर फिसलती नजर आई है कभी वह गलती से स्पीकर मैडम कहते नजर आए हैं तो वहीं फौरन सॉरी बोलते भी नजर आए हैं.

वीडियो में राहुल गांधी द्वारा अपने भाषण में किए गए गलती के कई वाक्य हैं और उन बाक्यो में एक बाक्य यह भी है जब राहुल गांधी मनरेगा को महात्मा गांधी योजना कहकर भी छोड़ देते हैं और साथ ही पेट्रोल पर चर्चा के दौरान $35 की जगह ₹35 प्रति बैरल बोलते नजर आते हैं.

BJP ने उनकी इस बात का जमकर मजाक उड़ाया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद लोगों ने भी कहा है कि हम भी चाहते हैं राहुल गांधी संसद में बोले.

Exit mobile version