फिर भी

शिवहर में वैदिक मंत्रोच्चारण से भक्तिमय हुआ पूरा इलाका, नरवारा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

शिवहर: जिले के तरियानी प्रखंड के अंतर्गत नरवारा गांव स्थित चंपादेवी स्थान के समीप श्री रामधुन महायज्ञ का आयोजन किया गया हैं । ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दासजी महाराज की 101 वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित श्री रामधुन महायज्ञ में अनवरत वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया हैं ।

महायज्ञ की विशालता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता हैं कि 50 एकड़ के विशाल भूभाग में भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया हैं । साथ ही यज्ञ परिसर में 108 कुंडीय मंडप में ढाई हजार संत-महात्मा एक साथ भजन -कीर्तन में अनवरत लगे हुए हैं ।

महायज्ञ का नेतृत्व बगही धाम के संत सुखदेवजी महाराज, रामाज्ञाजी महाराज एवं ब्रज नंदन दासजी महाराज कर रहे हैं । महायज्ञ में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में संतों की टोली जुटे हुए हैं । जबकि शिवहर सहित मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं पूर्वी-चंपारण जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं ।

एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के नेतृत्व मेें सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं । सुरक्षा में तीन सौ महिला एवं पुरुष बल के साथ पचास पुलिस पदाधिकारी में तैनात किये गये हैं। महायज्ञ मेें 30 हैंडमेटल डिटेक्टर एवं 10 गेट मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैंं । वहीं 16 जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं । गौरतलब बात यह हैं कि इसी महायज्ञ में बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव आगामी 25 फरवरी को पहुंच रहें हैं।

[स्रोत- संजय कुमार]

Exit mobile version