फिर भी

वास्को डि गामा एक्सप्रेस हादसा: तीन लोगों की मौत 10 घायल, जांच और राहत कार्य शुरू

इस साल के ट्रेन हादसों में एक और ट्रेन हादसा जुड़ गया. आज सुबह चित्रकूट(यूपी) के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के समीप वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस के तेरा डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई और 9 से ज्यादा लोग घायल हो गए घायल होने वालों में एक 6 साल का बच्चा और उसका पिता भी शामिल है. घायलों को चित्रकूट और मनिकपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. फिलहाल कोई भी यात्री डिब्बों में फंसा हुआ नहीं है.

जानकारी के अनुसार 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस गोवा से पटना जा रही थी और शुक्रवार करीब 4:15 पर मानिकपुर जंक्शन से गुजरने के कुछ देर बाद ही ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. गौरतलब यह है कि ट्रेन स्टेशन से ज्यादा दूर नहीं पहुंची थी स्टेशन पर खड़े यात्री और आसपास के लोग हादसे की जगह पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस भयावह घटना पर अपना गहरा दुख प्रकट किया और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का एलान किया, मृतकों को 5-5 लाख गंभीर रूप से घायल को एक-एक लाख और मामूली रुप से घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया.

साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया और कहा कि राहत और बचाव कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है तथा पूर्ण रूप से जांच के आदेश भी दे दिए हैं. पीयूष गोयल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और राहत कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू करने के आदेश दिए.

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तथा किसी भी राहत दल के इंतजार की जगह खुद ही लोगों का बचाव करना शुरू किया मौके पर 3 लोगों की मौत हो गई तथा 9 लोगों से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Exit mobile version