फिर भी

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘जुड़वां 2’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज़, डबल रोल में आएँगे नजर

वरुण धवन का करियर इस समय सातवें आसमान पर है. अब उनकी फिल्म ‘जुड़वां 2’ का दूसरा पोस्टर अब हमारे बीच आ गया है. फिल्म में वरुण धवन का पहली डबल रोल देखने को मिलने वाला है. इस साल उनकी यह दूसरी फिल्म है. अहम बार यह है इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिलेगा.

यह फिल्म साल 1997 फिल्म जुड़वां का सीक्वल है हालाँकि मजे की यह है की दोनों ही फिल्मों को वरुण धवन के पापा यानि डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किया जाने वाला था लेकिन वरुण और उनके पिता डेविड धवन को एडिटर्स के द्वारा बनाया गया ट्रेलर कुछ ज्यादा खास पसंद नहीं आया तो इसी कारण फिल्म के ट्रेलर को डिले किया गया.

बता दें फिल्म में वरुण के डबल रोल के साथ साथ जबरदस्त कॉमेडी भी देखने को मिलने वाली है. वरुण फिल्म में डबल रोमांस करते हुए नजर आएँगे. वरुण के आलावा जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू भी अहम किरदार में नजर आएंगी. अनुपम खेर और राजपाल यादव सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में वरुन के किरदारों के नाम भी आउट हो चुके है. फिल्म वरुण के किरदारों के नाम में कोई भी बदलाव नहीं किया है पिछली फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी किरदारों के नाम प्रेम और राजा ही है.

फिल्म का निर्देशन वरुण के पापा यानि डेविड धवन ही कर रहें है. फिल्म को प्रोडूस करने का जिम्मा साजिद नाडियाडवाला ने उठाया है. फिल्म का ट्रेलर इसी महीने 21 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा. इस बात की जानकारी पोस्टर आउट के साथ साथ मिल चुकी है और फिल्म 29 सितम्बर को रिलीज़ की जाएगी. आपको इस फिल्म के यह पोस्टर कैसे लगे हमें अपनी राय जरुर दें.

Exit mobile version