फिर भी

फिल्मी तर्ज पर बजा वंदे मातरम तो बीजेपी पार्षदों ने किया जमकर हंगामा

उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर निगम की पहली ही बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई यह हंगामा राष्ट्रगीत वंदे मातरम को लेकर हुआ. बीजेपी पार्षदों का आरोप है कि सदन में फिल्मी तर्ज पर वंदे मातरम को बजाया गया और जब इसके विरोध में बीजेपी पार्षदों ने वंदे मातरम स्वयं ही गाना शुरू कर दिया तो बसपा और सपा पार्षद सदन से बाहर चले गए इसी बात को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ यहां तक की नौबत मारपीट तक पहुंची.मिली जानकारी के अनुसार फिल्मी तर्ज पर वंदे मातरम बजाने के कारण मेरठ नगर निगम की पहली बैठक में जमकर हंगामा हुआ जिसमें BSP का कहना है की बैठक में विकास की बात होनी चाहिए ना की वंदे मातरम की और सपा नेताओं का कहना है कि BJP मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है हालांकि इस हंगामे में किसी तरह की मारपीट नहीं हुई मगर पार्षदों में आपस में काफी खींचातानी दिखी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेरठ नगर निगम की कार्यवाही शुरू होते ही BJP पार्षद वंदे मातरम का गान करने लगे जिस पर सपा और बसपा के लोगों ने विरोध किया और उसी बीच फिल्मी धुन पर वंदे मातरम बजना शुरू हो गया जिससे बवाल बढ़ गया और पुलिस तथा अन्य सुरक्षाबलों ने मामले को किसी तरह शांत कराया.

बीजेपी पार्षदों का यह भी कहना है कि राष्ट्रभक्ति गीत का अगर सपा तथा बसपा विरोध करते हैं तो ऐसा हम बिल्कुल भी नहीं होने देंगे साथ ही यह भी कहना है कि जब बीजेपी पार्षद वंदे मातरम गाने लगे तो बसपा तथा सपा के पार्षद सदन छोड़कर क्यों चले गए हालांकि काफी हंगामे के बाद बैठक शुरू हुई.

Exit mobile version