फिर भी

उत्तरप्रदेश चुनाव 2022 : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022

उत्तरप्रदेश चुनाव 2022 : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव

       देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में मतदान हो चुका है जबकि यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग हुई है। मणिपुर में भी अभी मतदान बाकी है।चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। यहां 403 विधानसभा सीटें हैं जबकि पंजाब में एक चरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा जबकि उत्तराखंड गोवा में एक-एक चरण में चुनाव होंगे। बता दें की उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव होने हैं इसके अलावा पंजाब में 117, मणिपुर में 60 तो गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी आज मणिपुर की राजधानी इंफाल और यूपी के बहराइच में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मोदी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बहराइच के पयागपुर के शिवदहा मोड़ स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि बहराइच में पांचवें चरण में वोटिंग होगी। वहीं, मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरणों में चुनाव होगा।यूपी में कल चौथे चरण का चुनाव होगा। इसमें की  9 जिलों 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव को देखते हुए 9 जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। सशस्त्र पुलिस बल, पीएसी व पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि 800 कंपनी केंद्रीय पुलिस को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

अमित यादव फिर भी न्यूज़

Exit mobile version