फिर भी

यूपी के प्रयागराज में एयरफोर्स कर्मचारी ने किया था युवती से रेप,आज हुआ गिरफ्तार

air force officer arrested

आहत पीड़िता के सुसाइड करने के बाद मिले वीडियो के जरिये खुला राज, दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाला मृतका का मंगेतर फरार

प्रयागराज। जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला घटना प्रकाश में आई है। यहां  दुष्कर्म के बाद एक युवती ने फंदे पर लटककर जान दे दी। इस राज से पर्दा एक वीडियो के जरिये उठा, जिसके बाद हरकत में आई इलाकाई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एयरफोर्स के कर्मचारी राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ दुष्कर्म व आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में मृतका के मंगेतर को भी आरोपी बनाया गया है। जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

प्रयागराज जनपद के शहरी थाना क्षेत्र कीडगंज के बैहराना मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति एयरफोर्स मनौरी, प्रयागराज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। उसकी मौत के बाद पत्नी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली। अचानक महिला की  भी मौत हो गई। जिसके बाद उनकी बड़ी बेटी को अनुकंपा के आधार पर चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी मिली। वह अपनी दो बहनों के साथ रहती थी। बड़ी दो बहनों का विवाह होने पर तीसरी बहन अकेली हो गई थी। इसी बीच उसे एयरफोर्स में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत दूर के रिश्तेदार राधेश्याम ने बमरौली में लाल बिहारा मोहल्ला स्थित अपने घऱ में बुला लिया। राधेश्याम की पत्नी व बच्चे कानपुर में रहते हैं। यहां वह अकेले रहता था औऱ साथ में रिश्ते की युवती को भी रख लिया। बताया जाता है कि 11 अगस्त 2021 को उसके घर में युवती ने रस्सी के फंदे से लटककर जान दे दी थी। एक हफ्ते बाद उस लड़की के बैहराना वाले पैतृक मकान में कोई चिप रखकर चला गया। बड़ी बहन ने  उस चिप को मोबाइल में लगाकर देखा तो सन्न रह गई। वीडियो में फांसी लगाकर जान देने  वाली युवती ने अपने घर बुलाकर साथ रखने वाले रिश्तेदार राधेश्याम पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि राधेश्याम नहीं चाहता कि उसकी शादी हो। सगाई तोड़ने का दबाव बनाते हुए धमकी दी जा रही है। तब पूरामुफ्ती पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए वीडियो को फोरेंसिक लैब भेजा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद अब राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है दुष्कर्म की घटना के बाद मंगेतर ने वीडियो बनाया था, उसकी तलाश चल रही है। वह भी एयरफोर्स से रिटायर कर्मचारी का बेटा है।

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी फिर भी न्यूज़

Exit mobile version