फिर भी

UP Investors Summit : यूपी बनेगा देश की ग्रोथ का इंजन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इन्वेस्टर्स समिति में बड़ा निवेश मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि आज उत्तर प्रदेश बीमारू प्रदेश की सूची से बाहर निकलने के लिए लखनऊ से शुरुआत कर चुका है और जल्द ही उत्तर प्रदेश देश की ग्रोथ का इंजन भी बनेगा.Yogi aadityanathमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश इंवेस्टर्स समिट में अब तक 4.28  लाख करोड रुपए के 1045 MoU साइन किए गए हैं.  इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमें 5 लाख करोड़ के पास तक निवेश का भरोसा था और हमारा भरोसा सही निकला अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह प्रदेश युवाओं के लिए एक बहुत ही तरक्की का प्रदेश बनने जा रहा है जिसके लिए हम 3 वर्षों में उत्तर प्रदेश  मैं 40  लाख लोगों को रोजगार देंगे.

उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश  और विदेश के नामचीन लोगों ने शिरकत की.  इतना नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश देश का विरोध इंजन बनने को तैयार है और इसकी शुरुआत हो चुकी है जल्द ही उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश बन जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश को संवारने के लिए योगी जी कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं और पूरे देश को तथा उत्तर प्रदेश की जनता को योगी आदित्यनाथ पर संपूर्ण विश्वास है उनकी देखरेख में उत्तर प्रदेश जल्द ही उभरकर सामने आएगा.  अब तक भारत के गरीब राज्य में गिने जाने वाला उत्तर प्रदेश जल्द ही खिलता हुआ सितारा नजर आएगा.

Exit mobile version